Salman Khan to Akshay Kumar Hindi movies in which lead hero was Bald गंजा था इन 7 फिल्मों का लीड हीरो, आमिर से लेकर सलमान तक ने मुंडवाए थे बाल
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनगंजा था इन 7 फिल्मों का लीड हीरो, आमिर से लेकर सलमान तक ने मुंडवाए थे बाल

गंजा था इन 7 फिल्मों का लीड हीरो, आमिर से लेकर सलमान तक ने मुंडवाए थे बाल

  • एक्टर्स अपने किरदार को परफेक्शन के साथ करने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। कुछ मौकों पर ऐसा हुआ है जब एक्टर्स ने अपने किरदार को रीयल दिखाने के लिए सच में अपने बाल मुंडवा लिए।

Puneet ParasharMon, 31 March 2025 01:00 PM
1/8

गंजा था इन फिल्मों का लीड हीरो

बॉलीवुड एक्टर्स किसी फिल्म में अपने किरदार को परफेक्शन के साथ पर्दे पर उतारने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। कई एक्टर्स ने अपने किरदारों को रीयल बनाने के लिए अपने बाल तक मुंडवाए हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में।

2/8

आमिर खान

लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का, आमिर ने 'गजनी' फिल्म के लिए अपने बाल मुंडवा लिए थे ताकि किरदार में वो परफेक्शन ला सकें।

3/8

संजय दत्त

फिल्म 'अग्नीपथ' के लिए संजय दत्त ने सिर्फ अपने बाल ही नहीं बल्कि अपनी भौहें (आय ब्रो) तक मुंडवा ली थीं, लेकिन इस फिल्म से उनका किरदार लोगों को लंबे वक्त तक याद रहा।

4/8

अर्जुन रामपाल

शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के लिए अर्जुन रामपाल ने अपने बाल मुंडवा लिए थे। उन्होंने फिल्म में विलेन का रोल किया था जिसे काफी पसंद किया गया।

5/8

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने फिल्म 'हाउसफुल-4' के लिए बाल्ड लुक लिया था। एक्टर के इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

6/8

सलमान खान

सिर्फ आमिर और अक्षय ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी एक फिल्म में बाल्ड लुक लिया था। 'तेरे नाम' मूवी में वह पूरी तरह बाल्ड नजर आए थे और यह फिल्म कल्ट हिट रही।

7/8

अलग

फिल्म अलग साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म के अक्षय कपूर ने अपने बाल मुंडवा लिए थे। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे शख्स का था जिसके पास अनूठी शक्तियां हैं।

8/8

बाला

आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में बाल्ड लुक लिया था। फिल्म सामाजिक धारणाओं को बदलती और मिथों को तोड़ती हुई दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी।