Hindi NewsगैलरीमनोरंजनOTT Weekend Watch: ये हॉरर फिल्म है श्रद्धा कपूर की फेवरेट, डरावनी इतनी कि अकेली देखी तो होगा पछतावा

OTT Weekend Watch: ये हॉरर फिल्म है श्रद्धा कपूर की फेवरेट, डरावनी इतनी कि अकेली देखी तो होगा पछतावा

  • श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फेवरेट हॉरर फिल्म का नाम बताया है। इस फिल्म को सबसे डरावनी फिल्मों में से एक कहा जाता है। आइए जानते हैं क्या है फिल्म का नाम।

Harshita PandeySat, 17 Aug 2024 09:40 AM
1/7

श्रद्धा कपूर ने बताया अपनी फेवरेट हॉरर फिल्म का नाम

श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। श्रद्धा कपूर की फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने अपनी फेवरेट हॉरर फिल्म का नाम बताया।

2/7

हेरेडिटरी ही श्रद्धा की फेवरेट

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने बताया कि उनकी फेवरेट हॉरर फिल्म हेरेडिटरी है। अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो इस वीकेंड फिल्म को जरूर देखें।

3/7

साल 2018 में रिलीज हुई थी हेरेडिटरी 

हेरेडिटरी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक अमेरिकन हॉरर फिल्म है। इसे अरी एस्टर ने डायरेक्ट किया है।

4/7

IMDb पर है 7.3 रेटिंग

इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 7.3 है। वहीं, आईएमडीबी के यूजर्स ने भी इस फिल्म को सबसे डरावनी फिल्म बताया है।

5/7

क्या है फिल्म का प्लॉट

फिल्म की कहानी एक शोकग्रस्त परिवार की कहानी है। ऐनी (फिल्म का किरदार) की मां गुजर जाती है। इसके बाद शुरू होता है डर का खेल। ऐनी की मां के गुजरने के बाद उनके कई ऐसे राज सामने आने लगते हैं जिसके लिए परिवार तैयार नहीं होता है।

6/7

अकेले बैठ नहीं देख पाएंगे फिल्म

अरी एस्टर की इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो अगर आपने देख लिए तो शायद ही उन्हें भूल पाएंगे। फिल्म के सीन्स देखकर आपकी चीख निकल सकती है।

7/7

फिल्म देख क्या बोले यूजर्स

IMDb के यूजर्स का रिव्यू भी यही कहता है कि अगर आपने ये फिल्म अकेले देखी तो आपको पक्का पछतावा होगा। एक यूजर ने लिखा- बुराई का अबतक का सबसे डरावना चित्रण है ये फिल्म। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे बेस्ट हॉरर फिल्मों में से एक है। अएक यूजर ने लिखा कि उन्होंने रात में ये फिल्म अकेले देखी, उसके बाद वो 20 मिनट तक सन्नाटे में बैठे रहे और रातभर सो तक नहीं पाए।