अमिताभ बच्चन और रेखा से लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तक, कई हिट ऑनस्क्रीन जोड़ियां दोबारा पर्दे पर नजर आने वाली हैं। दरअसल, इनकी सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं।
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी के दिन रिलीज होगी।
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की फिल्म 'सिलसिला' भी 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
'पद्मावत' 6 फरवरी के दिन आएगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर हैं।
साल 2017 में रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
'पद्मावत' के री-रिलीज होने की खबर के बाद संजय लीला भंसाली के फैंस डिमांड कर रहे हैं कि उनकी कल्ट फिल्म 'ब्लैक' को भी री-रिलीज किया जाए। हालांकि, अभी तक इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
इन पुरानी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' भी रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 7 फरवरी के दिन आएगी।