Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCommunity Meeting for Construction of 55 Feet High Reuta Kali Temple

काली मंदिर का होगा भव्य निर्माण, रंगीन लाइट से होगी जगमग

काली मंदिर का होगा भव्य निर्माण, रंगीन लाइट से होगी जगमग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
काली मंदिर का होगा भव्य निर्माण, रंगीन लाइट से होगी जगमग

चानन, निज संवाददाता। रेउटा काली मंदिर निर्माण को लेकर पूजा समिति सदस्यों व प्रबुद्ध लोगों की बैठक मंदिर परिसर में कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय की अध्यक्षता में रविवार को हुई। संचालन समिति के अध्यक्ष गणेश रजक व सचिव प्रमोद मंडल द्वारा किया गया। बैठक में मंदिर में बेहतर लाइटिंग के साथ ही बाहरी लूक पर फोकस किया गया। करीब 55 फीट उंचा मंदिर का निर्माण किया जाना है। पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश रजक, सचिव प्रमोद मंडल, कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, अधिवक्ता सुरेन्द्र मंडल, कोषाध्यक्ष नुनूलाल यादव, उपाध्यक्ष दिनेश महतो, सेवानिवृत एसआई राजेश्वरी मंडल, संजय पंडित, रघुवीर मंडल, उप मुखिया मुरारी महतो, किशोर कुमार, चन्द्रशेखर मंडल, रामभरोसी मंडल, धनश्याम यादव आदि ने मंदिर निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि इस मंदिर की महिमा काफी निराली है। यहां तीन दिवसीय प्रखंडस्तरीय काली मेला पिछले छह दशक से लगाया जा रहा है। मंदिर में बेहतर लाइटिंग होने से इलाका गौरवांवित होंगे। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि मंदिर निर्माण में धन की कमी नहीं होगें। समाज के हर तबके से सहयोग लिया जायेगा। सभी के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण किया जायेगा। यहां पहली बार 1965 में प्रतिमा स्थापित किया गया। तब से आज तक हर वर्ष मां काली की प्रतिमा स्थापित हो रही है। रेउटा, गोपालपुर, चुरामन बीघा एवं मननपुर बस्ती के लोागें द्वारा हर साल मूर्ति निर्माण किया जाता है। महाराष्ट्र के कारीगर द्वारा मंदिर निर्माण किया जा रहा है। 40 फीट लंबा 30 फीट चौड़ा वर्ग क्षेत्र में बने मंदिर को 55 फीट उंचा कर आकर्षक लूक दिया जा रहा है। मौके पर रविन्द्र कुमार शर्मा, रामस्वरूप मंडल, अर्जुन तांती, लक्ष्मण मिस्त्री सहित दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें