सिलेब्रिटीज के ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आमिर खान की फैमिली ने उनकी मां के घर फेस्टिवल मनाया था। यहां देखें फोटोज...
आमिर खान की मां जीनत हुसैन के घर ईद का जश्न था। इसकी तस्वीरें किरण राव ने साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अम्मी के घर पर ईद- जो कि बेस्ट और सबसे सुंदर होस्ट हैं। उम्मीद करते हैं कि यह साल हम सबके लिए शांति और खुशियां लेकर आए।
इस पार्टी में आमिर की दोनों एक्स-वाइफ रीना दत्ता और किरण राव थीं। उनके अलावा बहनें फरहत दत्ता, निखत हेगड़े भी शामिल हुई थीं।
आमिर खान के घर आशुतोष गोवारिकर और अविनाश गोवारिकर ने भी ईद की दावत का मजा लिया।
आमिर खान की बेटी आइरा और दामाद नुपुर भी ईद की दावत का मजा लेते नजर आए।
आमिर खान के बेटे आजाद राव सफेद कुर्ते-पजामे में काफी हैंडसम दिख रहे थे लेकिन बड़े बेटे जुनैद नहीं दिखाई दिए।
गेस्ट ने आमिर की अम्मी जीनत के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाने का मजा लिया लेकिन आमिर भी तस्वीरों में नजर नहीं आए।
आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड से सबको मिलवा चुके हैं। वहीं ईद पर उनके घर दोनों एक्स-वाइफ के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखी।