aamir khan ex wife kiran rao celebrates eid at his mother house with reena dutta check 7 inside photos आमिर खान की अम्मी ने दी ईद की दावत; दोनों एक्स-वाइफ में दिखा प्यार, 7 फोटोज में देखें कौन-कौन पहुंचा
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनआमिर खान की अम्मी ने दी ईद की दावत; दोनों एक्स-वाइफ में दिखा प्यार, 7 फोटोज में देखें कौन-कौन पहुंचा

आमिर खान की अम्मी ने दी ईद की दावत; दोनों एक्स-वाइफ में दिखा प्यार, 7 फोटोज में देखें कौन-कौन पहुंचा

  • आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने अपनी ईद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें आमिर के परिवार के कई लोग दिखाई दे रहे हैं। ईद का जश्न आमिर की मां के घर पर मनाया गया था। यहां उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता भी आई थीं।

Kajal SharmaTue, 1 April 2025 10:37 AM
1/8

आमिर के घर कुछ यूं मनी ईद

सिलेब्रिटीज के ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आमिर खान की फैमिली ने उनकी मां के घर फेस्टिवल मनाया था। यहां देखें फोटोज...

2/8

खूबसूरत होस्ट

आमिर खान की मां जीनत हुसैन के घर ईद का जश्न था। इसकी तस्वीरें किरण राव ने साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अम्मी के घर पर ईद- जो कि बेस्ट और सबसे सुंदर होस्ट हैं। उम्मीद करते हैं कि यह साल हम सबके लिए शांति और खुशियां लेकर आए।

3/8

आमिर की बहनें भी हुईं शामिल

इस पार्टी में आमिर की दोनों एक्स-वाइफ रीना दत्ता और किरण राव थीं। उनके अलावा बहनें फरहत दत्ता, निखत हेगड़े भी शामिल हुई थीं।

4/8

आशुतोष गोवारिकर भी पहुंचे

आमिर खान के घर आशुतोष गोवारिकर और अविनाश गोवारिकर ने भी ईद की दावत का मजा लिया।

5/8

बेटी-दामाद ने भी मनाई ईद

आमिर खान की बेटी आइरा और दामाद नुपुर भी ईद की दावत का मजा लेते नजर आए।

6/8

हैंडसम दिखे आजाद

आमिर खान के बेटे आजाद राव सफेद कुर्ते-पजामे में काफी हैंडसम दिख रहे थे लेकिन बड़े बेटे जुनैद नहीं दिखाई दिए।

7/8

खाने की टेबल पर रौनक

गेस्ट ने आमिर की अम्मी जीनत के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाने का मजा लिया लेकिन आमिर भी तस्वीरों में नजर नहीं आए।

8/8

दो एक्स-वाइफ की बॉन्डिंग

आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड से सबको मिलवा चुके हैं। वहीं ईद पर उनके घर दोनों एक्स-वाइफ के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखी।