एक स्मार्ट निवेशक वही होता है जो अपने भविष्य को संवारने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे। ऐसे स्मार्ट निवेशकों को उम्र के किसी भी पड़ाव में आर्थिक तौर पर चिंता नहीं रह जाती है। अगर आपको 40 साल की उम्र में मोटी रकम चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि अभी से निवेश शुरू कर दें। आज हम निवेश के इस तरीके के बारे में बताएंगे।
कैसे करें निवेश: अगर आपको 40 साल की उम्र में 20 लाख रुपए चाहिए तो सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। मान लीजिए की आपकी उम्र 25 साल है तो आज ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा लें। 15 साल तक हर महीने आपके निवेश की रकम 6500 रुपए होनी चाहिए।
इस हिसाब से कुल 15 साल की अवधि में आपके डिपॉजिट की रकम 11,70,000 रुपए हो जाएगी। इस पर वर्तमान दर 7.1 फीसदी के हिसाब से 8,81,193 रुपए ब्याज मिलेगा। इस तरह, मैच्योरिटी अमाउंट 20 लाख रुपए से ज्यादा हो जाएगा।
पीपीएफ की खास बातें: पीपीएफ की कई खास बातें हैं। मसलन, ये टैक्स सेविंग स्कीम है। इसमें निवेश कर आप टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके अलावा 15 साल की लॉकिंग पीरियड है। कुछ खास परिस्थित में ही आप इससे पहले पैसे निकाल सकते हैं।
तीसरे से छठवें वित्तीय वर्ष के बीच लोन का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आप अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए भी विकल्प मिल जाएगा।
वहीं, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए तक और अधिकतम 1,50,000 रुपए तक की राशि जमा करा सकते हैं। इस रकम को मासिक, छमाही या सालाना आधार पर जमा कराया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट पर लोन की भी सुविधा मिलती है।