Hindi Newsगैलरीबिज़नेस40 साल की उम्र में चाहिए 20 लाख रुपए, निवेश का ये है जबरदस्त तरीका

40 साल की उम्र में चाहिए 20 लाख रुपए, निवेश का ये है जबरदस्त तरीका

अगर आपको 40 साल की उम्र में 20 लाख रुपए चाहिए तो सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) अकाउंट में निवेश...

Deepak KumarThu, 23 Sep 2021 12:50 PM
1/6

ppf

एक स्मार्ट निवेशक वही होता है जो अपने भविष्य को संवारने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे। ऐसे स्मार्ट निवेशकों को उम्र के किसी भी पड़ाव में आर्थिक तौर पर चिंता नहीं रह जाती है। अगर आपको 40 साल की उम्र में मोटी रकम चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि अभी से निवेश शुरू कर दें। आज हम निवेश के इस तरीके के बारे में बताएंगे।

2/6

ppf amount

कैसे करें निवेश: अगर आपको 40 साल की उम्र में 20 लाख रुपए चाहिए तो सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। मान लीजिए की आपकी उम्र 25 साल है तो आज ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा लें। 15 साल तक हर महीने आपके निवेश की रकम 6500 रुपए होनी चाहिए।

3/6

ppf

इस हिसाब से कुल 15 साल की अवधि में आपके डिपॉजिट की रकम 11,70,000 रुपए हो जाएगी। इस पर वर्तमान दर 7.1 फीसदी के हिसाब से 8,81,193 रुपए ब्याज मिलेगा। इस तरह, मैच्योरिटी अमाउंट 20 लाख रुपए से ज्यादा हो जाएगा।

4/6

ppf amount

पीपीएफ की खास बातें: पीपीएफ की कई खास बातें हैं। मसलन, ये टैक्स सेविंग स्कीम है। इसमें निवेश कर आप टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके अलावा 15 साल की लॉकिंग पीरियड है। कुछ खास परिस्थित में ही आप इससे पहले पैसे निकाल सकते हैं।

5/6

ppf amount calculator

तीसरे से छठवें वित्तीय वर्ष के बीच लोन का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आप अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए भी विकल्प मिल जाएगा।

6/6

ppf amount calculator

वहीं, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए तक और अधिकतम 1,50,000 रुपए तक की राशि जमा करा सकते हैं। इस रकम को मासिक, छमाही या सालाना आधार पर जमा कराया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट पर लोन की भी सुविधा मिलती है।