Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणमां लक्ष्मी का आशीष पाने के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स, बढ़ेगा धन का आवक

मां लक्ष्मी का आशीष पाने के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स, बढ़ेगा धन का आवक

  • Vastu Tips for Money and Wealth: वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में स्थायी वास होता है।

Saumya TiwariTue, 17 Sep 2024 02:38 PM
1/7

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के वास्तु टिप्स-

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। मान्यता है कि जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उन्हें जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। मां लक्ष्मी का आशीष व उनकी कृपा पाने के लिए व्यक्ति हर संभव जतन करता है। अगर आप मां लक्ष्मी का घर में स्थायी वास चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के आसान वास्तु टिप्स-

2/7

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय

घर में तुलसी के पौधे को अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि जिन घरों में नियमित तुलसी पूजन होता है, वहां मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है। इसलिए हर दिन शाम के समय तुलसी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

3/7

मां लक्ष्मी का घर में होगा वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक चलाना चाहिए। मान्यता है कि घर के मेनगेट से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। मुख्य द्वार पर अंधेरा रखने से मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश नहीं होता है।

4/7

आर्थिक परेशानी से मिलेगी मुक्ति

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने व आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए घर में एक नारियल रखना चाहिए। मान्यता है कि घर में नारियल रखने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

5/7

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का आसान उपाय

मां लक्ष्मी की पाने के लिए सफेद कौड़ियों को हल्दी के घोल या केसर में भिगोकर सुखा लें। जब कौड़ियों पर पीला रंग चढ़ जाए तो इन्हें लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि घर में कौड़ियों को रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

6/7

बढ़ेगा धन का आवक

घर में धन का आवक बढ़ाने के लिए मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर व भगवान गणेश की मूर्ति या प्रतिमा रखनी चाहिए। इन देवी-देवताओं की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आर्थिक खुशहाली आती है।

7/7

डिस्क्लेमर

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।