Eid-Al-Fitr Wishes Eid Mubarak Photos watsapp status instagram messages shayari quotes Eid-ul-fitr 2025 Eid-Al-Fitr Wishes: इन जबरदस्त ईद-उल-फितर की शायरी, शुभकामनाएं, स्टेटस के साथ दें ईद की बधाई
Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणEid-Al-Fitr Wishes: इन जबरदस्त ईद-उल-फितर की शायरी, शुभकामनाएं, स्टेटस के साथ दें ईद की बधाई

Eid-Al-Fitr Wishes: इन जबरदस्त ईद-उल-फितर की शायरी, शुभकामनाएं, स्टेटस के साथ दें ईद की बधाई

  • Eid-Al-Fitr Wishes in hindi: इस साल ईद-उल-फितर का त्योहार 31 मार्च को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। ईद के खास मौके पर लोग एक दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं। ईद-उल-फितर पर शेयर करें ये शुभकामनाएं-

Shrishti ChaubeySun, 30 March 2025 09:58 PM
1/9

इन जबरदस्त ईद-उल-फितर की शायरी, शुभकामनाएं, स्टेटस के साथ दें ईद की बधाई

ईद लेकर आती है, ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देता है, इंसान में दुरियां, ईद है खुदा का एक नया तबरोक, इसी लिए कहते हैं सब ईद मुबारक!

2/9

Happy Eid-ul-Fitr 2025

चांद का जब दीदार हो, सभी अपने तुम्हारे साथ हों, हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए, इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।

3/9

ईद मुबारक

सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है, ईद के इस पाक पर्व में, हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।

4/9

Eid Mubarak Wishes

ईद का दिन आया है, संग ये अपने बरकत लाया है, हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे, जैसे तुमने खुदा को पाया है।

5/9

Eid 2025

अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो, उसकी इबादत को अपना काम बना लो, दिल में सबके लिए प्यार जगा लो, बुराई से चार कदम दूरी बना लो।

6/9

ईद की शुभकामनाएं

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी, अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी, पढ़ते रहिए नमाज हर दिन, हर सांस में खुशियां रम जाएगी।

7/9

हैप्पी ईद

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में, खुशियों का माहौल है सारे जहान में, हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है, ऐसी बरकत छाई है ईद में।

8/9

ईद का त्योहार

इस ईद हो आपकी मुराद पूरी, कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी, परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े, न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।

9/9

ईद की शायरी

ईद के दिन फरियाद खाली नहीं जाती, नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती, यही तो समय होता है खुशियां बांटने का, इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।