ईद लेकर आती है, ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देता है, इंसान में दुरियां, ईद है खुदा का एक नया तबरोक, इसी लिए कहते हैं सब ईद मुबारक!
चांद का जब दीदार हो, सभी अपने तुम्हारे साथ हों, हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए, इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।
सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है, ईद के इस पाक पर्व में, हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
ईद का दिन आया है, संग ये अपने बरकत लाया है, हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे, जैसे तुमने खुदा को पाया है।
अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो, उसकी इबादत को अपना काम बना लो, दिल में सबके लिए प्यार जगा लो, बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी, अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी, पढ़ते रहिए नमाज हर दिन, हर सांस में खुशियां रम जाएगी।
चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में, खुशियों का माहौल है सारे जहान में, हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है, ऐसी बरकत छाई है ईद में।
इस ईद हो आपकी मुराद पूरी, कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी, परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े, न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
ईद के दिन फरियाद खाली नहीं जाती, नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती, यही तो समय होता है खुशियां बांटने का, इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।