ओडिशा के राहत केंद्रों पर गूंजी किलकारी, चक्रवात दाना के बीच 1600 से अधिक बच्चों का जन्म
- आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा। हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
Cyclone Dana: ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को ही इसकी जानकारी दी थी। साथ यह भी कहा था कि इसके शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है। इससे पहले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं, प्रदेश की 4431 गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग राहत केंद्रों पर बने अस्थायी अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से 1600 से अधिक महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया।
चक्रवात दाना के ओडिशा तट से टकराने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान ने केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका और भद्रक के धामरा के बीच लगभग 110 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से दस्तक दी है। ओडिशा सरकार ने बताया कि कुल 5,84,888 व्यक्तियों को 6,008 आश्रयों में सुरक्षित पहुंचाया गया है। इसके अलावा, सहायता के लिए 292 चिकित्सा दल और 155 पशु चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं।
ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा, "मुख्यमंत्री को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले दो दिनों में जिन 4431 गर्भवती माताओं को एहतियात के तौर पर प्रसूति गृहों और स्वास्थ्य सुविधाओं में लाया गया था, उनमें से लगभग 1600 महिलाओं ने अपने नवजात शिशुओं को जन्म दिया है।"
इसमें यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार चक्रवात दाना के प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से टेलीफोन पर चर्चा की है। उन्हें उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों से अवगत कराया गया है।
गुरूवार की मध्यरात्रि के कुछ ही समय बाद भीषण चक्रवाती तूफान दाना के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा के बीच पहुंचने के कारण तटीय ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश हुई। चक्रवाती तूफान दाना का केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच रात करीब 12:10 बजे भारी बारिश शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि भयंकर चक्रवाती तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। भारी बारिश हो रही है। इसके कारण भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों में तट पर सामान्य ज्वार से 1-1.5 मीटर ऊपर तूफानी लहरें उठ सकती हैं।
ओडिशा सरकार ने शुरू में 10 लाख लोगों को निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन अधिकारियों ने यह निर्धारित करने के बाद कि चक्रवात दाना पहले की अपेक्षा बहुत कमजोर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।