मक्का-मदीना ले जाने के नाम पर ठग लिए 1.2 करोड़, ओडिशा EOW ने ट्रैवल एजेंट को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, मुबीन शेख पर मुंबई के विक्रोली कुर्ला इलाके में अलइज़मा टूर एंड ट्रैवल्स चलाने वाले मोहम्मद बिस्मिल्लाह शेख के साथ मिलकर ओडिशा में 189 मुस्लिम श्रद्धालुओं से उमराह पर ले जाने का वादा करके पैसे लेने का आरोप है।
ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक ऐसे टैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो मुस्लिम श्रद्धालुओं को मक्का में उमराह कराने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सोमवार को कहा कि उसे सऊदी अरब में मक्का की तीर्थयात्रा कराने का लालच देकर राज्य के 189 मुस्लिम श्रद्धालुओं को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में 27 सितंबर को मुंबई से नबील अब्दुल मुबीन शेख को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को उसे बालासोर की एक अदालत में पेश किया गया।उस पर ओडिशा के जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन, जालसाजी और धोखधड़ी के आरोप हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "शेख अपने पिता फिरदौस बी अब्दुल मुबीन शेख और बहन साइमा अंजुम शेख के साथ मिलकर 'अल-आदम टूर एंड ट्रैवल्स' नाम से एक ट्रैवल एजेंसी चलाता है।
पुलिस के मुताबिक, मुबीन शेख पर मुंबई के विक्रोली कुर्ला इलाके में अलइज़मा टूर एंड ट्रैवल्स चलाने वाले मोहम्मद बिस्मिल्लाह शेख के साथ मिलकर ओडिशा में 189 मुस्लिम श्रद्धालुओं से उमराह पर ले जाने का वादा करके पैसे लेने का आरोप है। दोनों ट्रैवल एजेंसियों ने 2019-23 की अवधि के दौरान प्रत्येक तीर्थयात्री से लगभग 96000 रुपये यानी कुल 1.2 करोड़ रुपये लिए लेकिन दोनों ट्रैवल एजेंसियों ने न तो उन्हें पैसे लौटाए और ना ही उन्हें तीर्थयात्रा पर ले गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भद्रक, बालासोर, बारीपदा और ओडिशा के अन्य हिस्सों के मुस्लिम श्रद्धालुओं ने इन दोनों एजेंसियों को पैसे दिए थे। जब श्रद्धालुओं ने उमकाह पर नहीं भेजने के बाद अपने पैसे वापस मांगे तो तो दोनों ट्रैवल एजेंसियों ने उन्हें चेक दिए, जो बाउंस हो गए। दोनों ट्रैवल एजेंसियों पर ओडिशा के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली आदि के संभावित तीर्थयात्रियों से भी इसी तरह ठगी कर भारी मात्रा में धन उगाही के आरोप हैं। बता दें कि उमरा मुसलमानों द्वारा की जाने वाली एक स्वैच्छिक तीर्थयात्रा है, जो हज के मौसम को छोड़कर किसी भी समय की जा सकती है। तीर्थयात्रा के दौरान मुस्लिम श्रद्धालु इहराम, तवाफ़, सई और हल्क या तकसीर करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।