Hindi Newsएनसीआर न्यूज़zoya khan hashim baba wife story of her crime and love

जितनी हसीन उतनी ही खतरनाक बेगम जोया खान, तीसरी बीवी बनी हाशिम बाबा की जान

लेडी डॉन जोया खान आखिकार कानून के शिकंजे में आ चुकी है। कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम जोया खान को पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
जितनी हसीन उतनी ही खतरनाक बेगम जोया खान, तीसरी बीवी बनी हाशिम बाबा की जान

लेडी डॉन जोया खान आखिकार कानून के शिकंजे में आ चुकी है। कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम जोया खान को पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। 33 साल की जोया जितनी हसीन है वह उतनी ही खतरनाक भी है। जोया हाशिम बाबा के जेल जान के बाद से पूरे गैंग को संभाल रही थी। हत्या, लूट से लेकर ड्रग्स के काले कारोबार तक हाशिम बाबा के पूरे साम्राज्य को वह मालकिन के तौर पर संभाल रही थी।

वह लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी। वह पूरे गैंग बेहद सावधानी से संभाल रही थी और पूरी कोशिश करती थी उसकी प्रत्यक्ष भूमिका सामने ना आए। गैंग चलाने में उसकी भूमिका को लेकर पुलिस को शुरुआत से पूरी आशंका थी, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई मजबूत केस नहीं बन पा रहा था। अब पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया है। दिल्ली पुलिस ने जोया को 270 ग्राम हेरोईन के साथ पकड़ा जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:मां सेक्स रैकेट में गई जेल, बाप बेचता था ड्रग्स; खुद भी फंसी हाशिम बाबा की बेगम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद से वह शूटर्स के पूरे गैंग को संभाल रही थी। वह वसूली और ड्रग्स के पूरे धंधे को बेहद शातिराना तरीके से चला रही थी। लेकिन दूसरे अपराधियों की तरह वह अंडरग्राउंड नहीं रहती थी। हाई प्रोफाइल पार्टियों में जाना, महंगे कपड़े और गहनों में सज-धजकर घूमना और सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करना उसे काफी पसंद है। वह अक्सर तिहाड़ जेल में जाकर हाशिम बाबा से भी मुलाकात करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाशिम ने उसे कोड में बात करने, गैंग के पूरे कारोबार और लेनदेन को मैनेज करने की ट्रेनिंग दी थी।

हाशिम बाबा के खिलाफ हत्या, वसूली, हथियारों की तस्करी आदि के दर्जनों केस हैं। जोया उसकी तीसरी बेगम है। वहीं, हाशिम जोया का दूसरा सौहर है। 2017 में हाशिम बाबा से निकाह से पहले जोया किसी और की बीवी थी। तलाक के बाद जोया हाशिम बाबा के संपर्क में आई। जल्द ही जोया हाशिम की जान बन गई और दोनों ने शादी कर ली।

ये भी पढ़ें:गैंगस्टर हाशिम बाबा की बीवी भी गिरफ्तार, हेरोइन के साथ पकड़ी गई
अगला लेखऐप पर पढ़ें