Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Who Is Gangsetr Hashim Baba third Wife Zoya Arrested in Drugs Case MOther Involved in Sex Racket Father Drugs Supplier

मां सेक्स रैकेट में गई जेल, बाप बेचता था ड्रग्स; अब खुद भी फंस गई हाशिम बाबा की बेगम

  • गैंगस्टर हाशिम बाबा पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है। इसके अलावा उसके खिलाफ जबरन वसूली और आर्म्स ऐक्स के कई आरोप हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
मां सेक्स रैकेट में गई जेल, बाप बेचता था ड्रग्स; अब खुद भी फंस गई हाशिम बाबा की बेगम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी की है। ड्रग से जुड़े एक मामल में पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा की पत्नी जोया को गिरफ्तार किया है। जोया को 1 करोड़ के 270 ग्राम के हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें खूफिया जानकारी मिली थी कि जोया ड्रग्स सप्लाई में शामिल , जिसके बाद उसने उसके खिलाफ और सबूत जुटाए। जोया का पति गैंगस्टर हाशिम बाबा पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है। इसके अलावा उसके खिलाफ जबरन वसूली और आर्म्स ऐक्स के कई आरोप हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जोया पति की गैरमौजूदगी में पूरी गेंग को मैनेज कर रही थी और जबरन वसूली और अन्य अपराधों को भी अंजाम दे रही थी। जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जिसमे पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में हाशिम बाबा से शादी की थी। बताया जा रहा है कि हाशिम बाबा के सारे अवैध कामों को जोया ही संभालती थी लेकिन फिर भी पुलिस को जोया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पा रहा था।

जेल से ही ट्रेनिंग देता था हाशिम बाबा

रिपोर्ट के मुताबिक जोया अपने पति से मिलने अक्सर तिहाड़ जेल जाया करती थी जहां वह दोनों गैंग चलाने को लेकर बात करते थे। जोा का पूरा परिवार भी अपराध की दुनिया में शामिल रहा है। उसकी मां सेक्स रैकेट में शामिल थी। उसे 2024 एक सेक्स रैकेट मामले में जेल भी हुई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। वहीं उसका पिता भी ड्रग्स सप्लाई में शामिल रहा है। बताया जा रहा है कि जोया लगातार बाबा के गिरोह के 4-5 हथियारबंद गुर्गों से घिरी रहती थी।

पेज थ्री पार्टियां, महंगे शौक

जानकारी के मुताबिक जोया को हाई प्रोफाइल पार्टियों में और महंगे कपड़े पहनने का शौक था और इसी के पीछे वह अपने सारे गोरख धंधे छिपाती थी। बता दें, इससे पहले जनवरी में भी दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान 23 साल के चेतन शर्मा के तौर पर हुई थी। उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस जब्त किए गए थे। वह हाशिम बाबा गिरोह का सक्रिय सदस्य था। पुलिस ने बताया था कि उसे गु्प्त सूचना पर खिचड़ीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि चेतन शर्मा एक हिस्ट्रीशीटर है और चोरी, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामलों में आरोपी है। 2023 में उसने एक स्थानीय शराब तस्कर से जबरन वसूली करने की कोशिश की थी और मना करने पर उस पर गोली चला दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें