Hindi Newsएनसीआर न्यूज़yeida launches new scheme for commercial plots and shops in greater noida

ग्रेटर नोएडा में कॉमर्शियल प्लॉट्स के लिए नई योजना लॉन्च, कितनी कीमत, कैसे आवेदन?

योगी आदित्यनाथ सरकार ग्रेटर नोएडा में कॉमर्शियल क्षेत्र में जान फूंकने के लिए सेक्टर 22डी और सेक्टर 22ए में कॉमर्शियल प्लॉट्स के लिए नई स्कीम लाई है। इसमें पांच प्रकार के शॉप्स और छह प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स का आवंटन होगा।

Krishna Bihari Singh एजेंसियां, ग्रेटर नोएडा, वार्ताTue, 20 Aug 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रेटर नोएडा में कॉमर्शियल क्षेत्र में जान फूंकने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सरकार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22डी और सेक्टर 22ए में कॉमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ाने के लिए नई स्कीम लाई गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा लाई गई इस स्कीम में पांच प्रकार के शॉप्स और छह प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स का आवंटन किया जाना है।

इससे पहले यीडा की ओर से अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम समेत तमाम प्रकार की भू आवंटन स्कीमें लाई गई हैं। इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। माना जा रहा है कि ये स्कीमें कॉमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगी। मौजूदा स्कीम के तहत 31.22 वर्ग मीटर से लेकर 116.33 वर्ग मीटर सुपर एरिया वाले शॉप्स और 112 वर्ग मीटर से लेकर 140 वर्ग मीटर सुपर एरिया के प्लॉट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।

योजना के तहत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22 डी में 5 प्रकार के शॉप्स आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें एसआर-111 और एसआर-113 आर 31.22 वर्ग मीटर एरिया के हैं। इनका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.19 करोड़ निर्धारित किया गया है। एसआर-101 और एसआर-201 का कुल क्षेत्रफल 116.33 वर्ग मीटर एरिया है। इसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम क्रमशः 4.44 और 2.06 करोड़ रुपए रखा गया है।

इसी प्रकार, एसआर-202 का क्षेत्रफल 105.4 वर्ग मीटर है। इसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.87 करोड़ निर्धारित किया गया है। सेक्टर 22 ए में कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स की भी अलग-अलग केटेगरीज हैं। इनमें कमर्शियल फुटप्रिंट नंबर-5 व 7 के प्लॉट्स का सुपर एरिया 112 स्क्वेयर मीटर है। रिजर्व प्राइस पर इनका टोटल प्रीमियम 3.05 करोड़ निर्धारित है।

वहीं, कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर-10, 12 और 13 के प्लॉट्स का सुपर एरिया 124 वर्ग मीटर है, जबकि रिजर्व प्राइस पर इनका टोटल प्रीमियम अमाउंट 3.38 करोड़ निर्धारित किया गया है। सेक्टर 22 ए के ही कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर 22 के प्लॉट का सुपर एरिया 140 वर्ग मीटर है। रिजर्व प्राइस पर इसका टोटल प्रीमियम अमाउंट 3.81 करोड़ निर्धारित है। इन सभी प्लॉट्स और शॉप्स के लिए आवेदनकर्ता 6 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कीम के बारे में यीडा की आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सभी प्लॉट्स व शॉप्स को ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित किया जाएगा जिसमें बैंकिंग पार्टनर की भूमिका आईसीआईसीआई बैंक निभा रहा है।

ये सभी दुकानें और प्लॉट्स शानदार कनेक्टिविटी से जुड़े हैं। ये प्राइम लोकेशन पर बेस्ड हैं। ये प्लॉट्स और शॉप्स नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और डेडिकेटेड एमएसएमई-ऐपरल एवं टॉय पार्क की क्लोज प्रॉग्जिमिटी पर स्थित हैं। साथ ही, यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित होने के कारण ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे के साथ भी इन्हें कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें