Hindi Newsएनसीआर न्यूज़yamuna authority area 21 incomplete roads construction preparations underway befor jewar airport opening

जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से पहले 21 अधूरी सड़कों की सुधरेगी सूरत, यमुना प्राधिकरण ने तैयार किए प्रस्ताव

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का जेवर एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू होने से पहले आतंरिक सेक्टरों में कनेक्टिविटी पर जोर है। प्राधिकरण ने सेक्टरों में अधूरी पड़ी 21 सड़कों के प्रस्ताव तैयार किए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल सेक्टरों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का जेवर एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू होने से पहले आतंरिक सेक्टरों में कनेक्टिविटी पर जोर है। प्राधिकरण ने सेक्टरों में अधूरी पड़ी 21 सड़कों के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इन प्रस्ताव को 23 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। सेक्टर की सड़कें और नाली का निर्माण होने के बाद यहां पानी भरने की समस्या खत्म हो जाएगी।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यीडा क्षेत्र में ग्रामीण अभियंत्रण, सिंचाई और पीडब्ल्यूडी की कई सड़कें अधूरी पड़ी हैं। सड़क के साथ ही नाले व सीवर पूरे न होने के कारण सेक्टरों में पानी भरा हुआ है। औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32 व 33 की हालत ज्यादा खराब है। पुराने सेक्टरों में भी आज तक भी सड़कें अधूरी पड़ी हैं। बीते दिनों आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जमीन मिलने की समस्या भी सुलझ चुकी हैं। ऐसे में सेक्टरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट ने शुरुआत से पहले बना दिया नया रिकॉर्ड, सबसे कम समय में हुआ तैयार

प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 21 सड़कें व नालियां अधूरी हैं, जिन्हें निर्माण के लिए प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड बैठक में रखेगा। इन्हें एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने से पहले पूरी करने की योजना बनाई गई है। बताया जाता है कि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यमुना सिटी में औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी। लोगों व उद्यमियों की परेशानी को दूर करने के लिए सड़कों के काम को गति देने का फैसला लिया गया है।

इंटरचेंज का प्रस्ताव रखेंगे

जीरो पॉइंट से 10 किलोमीटर पर जगनपुर व अफजलपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) को जोड़ने का रास्ता भी इसी माह साफ होने का अनुमान है। 22 करोड़ का पेंच फंसने के चलते दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का निर्माण रुका हुआ है। इंटरचेंज बनने से केजीपी पर आगरा जाने वाले वाहन चालकों को 15 से 20 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, '23 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होगी। इसमें केजीपी और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के साथ ही सेक्टरों की 21 आंतरिक सड़कों और नालियों का प्रस्ताव भी रखा जाएगा, ताकि सेक्टरों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सके।''

ये भी पढ़ें:17 KM रूट, 11 स्टेशन और 1 इंटरचेंज; ग्रेनो वेस्ट मेट्रो की DPR केंद्र को भेजी गई
अगला लेखऐप पर पढ़ें