नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का एक और मौका, यमुना सिटी में 451 आवासीय प्लॉटों की योजना लॉन्च
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को एक बार फिर मौका दिया गया है। इसके लिए इस बार 451 भूखंडों की योजना शुरू की गई है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने दिवाली पर यमुना सिटी के सेक्टर-24ए में 451 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की है। योजना में आवेदक 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 27 दिसंबर को ड्रॉ होगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को एक बार फिर मौका दिया गया है। इसके लिए इस बार 451 भूखंडों की योजना शुरू की गई है। इसका ब्रॉशर ऑनलाइन कर दिया गया है। योजना में 120, 162, 200 और पहली बार 250 और 260 वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। सभी प्लॉट सेक्टर-24ए में हैं। यह मिक्स लैंड यूज सेक्टर है और एयरपोर्ट के बेहद नजदीक है।
एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी आने से यमुना सिटी में हर कोई घर बनाने का सपना देख रहा है। वहीं, इस बार छोटे भूखंडों को योजना में शामिल किया गया है। सबसे बड़ा प्लॉट 260 वर्गमीटर का है। योजना में किसानों को 17.5 प्रतिशत का आरक्षण भी मिलेगा।
नर्सरी स्कूल और शिशु गृह की योजना भी शुरू : यमुना सिटी के सेक्टर-17, 18 और 22डी में नर्सरी स्कूल और शिशु गृह भी खोले जाएंगे। इसके लिए आठ भूखंडों की लॉन्च की गई है। शिशु गृह के लिए 1000 वर्गमीटर और नर्सरी स्कूल के लिए 1000 से 1500 वर्गमीटर के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। तीनों शिशु गृह सेक्टर-18 में बनेंगे। इसके अलावा सेक्टर-17ए और 22ई में पांच संस्थागत भूखंडों की योजना लॉन्च की गई है। सेक्टर-17ए में तीन और सेक्टर-22ई में दो भूखंड हैं। भूखंडों का क्षेत्रफल 40400 वर्गमीटर से लेकर 83822 वर्गमीटर तक है। इन भूखंडों पर डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज, मैनेजमेंट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट, वोकेशनल कॉलेज, स्पोर्ट कॉलेज, एकेडमी, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्कूल और रिसर्च एंड डवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर को खोला जा सकेगा। योजना के तहत 29 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। भूखंड का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।