Hindi Newsएनसीआर न्यूज़wife dirty chats with foreign friend, obscene video found in mobile phone; ghaziabad doctor complains to police

विदेशी दोस्त से गंदी चैट करती है पत्नी, फोन में मिला अश्लील वीडियो; डॉक्टर ने पुलिस से की शिकायत

गाजियाबाद में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने इंदिरापुरम थाने में इसकी शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉक्टर का आरोप है कि पत्नी अपने विदेशी दोस्त से अश्लील चैटिंग करती है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर ने अपनी पत्नी पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने इंदिरापुरम थाने में इसकी शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉक्टर का आरोप है कि पत्नी अपने विदेशी दोस्त से अश्लील चैटिंग करती है। जब वह इसका विरोध करते हैं तो पत्नी उन्हें विदेशी दोस्त से भी धमकी दिलाती है। पीड़ित ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।

इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी पत्नी काफी समय से सोशल मीडिया के जरिये किसी विदेशी युवक से बात कर रही है। शुरुआत में उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। पत्नी के व्यवहार में बदलाव होता देख उन्होंने उसका फोन चेक किया तो उसमें उसका अश्लील वीडियो मिला। वह अपने विदेशी दोस्त से अश्लील चैटिंग करती है। आरोप है कि जब उन्होंने पत्नी से विदेशी युवक से बात करने का विरोध किया तो इस पर उसने जान से मरवाने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:भतीजी की हत्या में फूफा गिरफ्तार, कई बार बनाए थे संबंध; शादी की बात पर ली जान

कचहरी में पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट

वहीं, गाजियाबाद के ही एक अन्य मामले में तलाक को लेकर चल रहे केस की सुनवाई के लिए कचहरी आए पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों का बीच-बचाव करके मामला शांत कराया। सोमवार को कैला भट्टा निवासी एक दंपती अपने तलाक के केस की सुनवाई के सिलसिले में कचहरी में आए थे। बताया गया है कि कुछ समय से दोनों का तलाक का मुकदमा चल रहा है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर कचहरी में ही दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसे देख कचहरी में भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराकर झगड़ा खत्म कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें