Hindi Newsएनसीआर न्यूज़foofa killed niece for pressured him to marriage they had sex many times in Ghaziabad

गाजियाबाद में भतीजी की हत्या में फूफा गिरफ्तार, कई बार बनाए थे संबंध; शादी की बात पर ली जान

गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक पार्क में युवती की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में फरार फूफा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि दोनों ने कई बार सहमति से संबंध बनाए थे, लेकिन रिश्ता तय होने के बाद भी युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र में रहने वाली घरेलू सहायिका की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में फरार फूफा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि साथ काम करने के चलते दोनों ने कई बार सहमति से संबंध बनाए थे, लेकिन रिश्ता तय होने के बाद भी युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। शादीशुदा होने के चलते आरोपी ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए पार्क में बुलाकर युवती की हत्या कर दी।

वैशाली सेक्टर चार स्थित वैशाली मेट्रो के पास स्थित पोडियम पार्क में 1 जनवरी की सुबह युवती का लहूलुहान शव मिला था। पहचान होने पर युवती के पिता ने युवती के रिश्ते के फूफा नीरज पर हत्या करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:दोस्त से गंदी चैट व फोन में अश्लील वीडियो; डॉक्टर ने पुलिस से की पत्नी की शिकायत

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रविवार देर रात कौशांबी पुलिस वैशाली सेक्टर दो और पांच की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई, जिससे पैर में गोली लगने पर वह घायल होकर गिर पड़ा।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीरज बताया। नीरज ने स्वीकार किया कि रिश्ते की भतीजी की हत्या उसने ही की थी। वह दोनों एक साथ कई साल से सिलाई का काम भी करते थे। साथ में रहने के चलते दोनों के बीच कई बार सहमति से संबंध भी बन गए थे। इसी दौरान युवती का रिश्ता तय हो गया, लेकिन वह उस रिश्ते से खुश नहीं थी और उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी।

शादी करने से इनकार करने पर वह उसे आत्महत्या करने और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी थी। 31 जनवरी को भी युवती ने उसे आत्महत्या की धमकी दी और मिलने के लिए बुलाया था। वह पार्क में जाकर मिला तो युवती ने फिर से उस पर शादी करने का दबाव बनाया और कहा कि वह उसे यहां से कहीं भगाकर ले चले। आरोपी ने बताया कि उसने परिवार और बच्चों को बर्बाद होने के डर से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

मुंह से बह रहा था खून, सीने पर पाए गए चाकू के घाव

युवती के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू लगने के निशान मिले थे। जिस समय स्थानीय लोगों ने शव देखा तो युवती की नाक और मुंह से खून बह रहा था। लाश को देखने से प्रतीत हो रहा था कि जिसने भी हत्याकांड को अंजाम दिया है, वह युवती से बहुत ज्यादा खुन्नस में था। परिजनों ने रिश्ते के फूफा पर पहले ही शक जताया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शक सही निकला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें