Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Kailash Gehlot Call Manoj Tiwari Mahadev Arvind Kejriwal Phone Tapping Reason

मनोज तिवारी को 'महादेव' क्यों कहते हैं AAP से आए कैलाश गहलोत, अरविंद केजरीवाल से जुड़ी है वजह

  • Delhi Elections 2025: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कल बिजवासन विधानसकभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बात बताई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
मनोज तिवारी को 'महादेव' क्यों कहते हैं AAP से आए कैलाश गहलोत, अरविंद केजरीवाल से जुड़ी है वजह

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। बीजेपी के दिग्गज नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत के लिए वोट मांगने बिजवासन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मनोज तिवारी ने बताया कि जब कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी में थे तो वह उन्हें 'महादेव' कह कर बुलाते थे। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है।

मनोज तिवारी ने कहा, जब मेरी कैलाश गहलोत से बात होती थी तो इन्हें लगता था कि उनका फोन टैप हो रहा है। तो मनोज तिवारी ने कहा, यहां फोन टेप नहीं होता केवल कैरेक्टर टैप होता है और आप इतने अच्छे चिरत्र के हैं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि फिर भी कैलाश गहलोत ने कहा कि जब भी हम आपको फोन करेंगे तो मनोज भाई नहीं बल्कि महादेव कहकर बुलाएंगे।

मनोज तिवारी ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने जितना भी रिकॉर्डिंग कराया होगा, सब सोचेंगे महादेव कौन आ गया दिल्ली में। तो मैं ही हूं महादेव। वहीं कैलाश गहलोत ने कहा कि आज भी जब मनोज तिवारी से बात होती है तो उन्हें महादेव ही कहते हैं। मनोज तिवारी ने यह भी बताया कि उनकी कैलाश गहलोत से बात कैसे हुई।

मनोज तिवारी ने बताया कि मेरे पास एक दिन ट्रासपोर्ट से जुड़ी समस्या लेकर बहुत सारे लोग आए और कहा कि अगर दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को कह दें तो हमारी परेशानी दूर हो जाएगी। तब मनोज तिवारी ने कहा कि क्योंकि पहले का मेरा अनुभव अच्छा नहीं था इसलिए मैंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार का मंत्री है, हमारी बात क्यों मानेगा । तब उन लोगों ने बताया कि वो मंत्री आपका बहुत सम्मान करते हैं। फिर मैंने कैलाश गहलोत को फोन किया और लोगों की परेशानी बताई। तब कैलाश गहलोत ने कहा कि आपने फोन क दिया और काम हो गया। आप उन लोगों को मेरे पास भेज दीजिए। मनोज तिवारी ने कहा, उसी दिन मैंने सोच लिया था कि हम इस शख्स से मिलेगें जरूर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें