Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Arvind Kejriwal Said If you vote for BJP you will not be able to live in Delhi

BJP को वोट दे दिया तो दिल्ली में रहने लायक नहीं बचोगे; केजरीवाल ने क्यों कही ऐसी

  • Arvind Kejriwal News: आज दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना को लेकर जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है। हाल ही में उसने दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना शुरू करने का ऐलान किया था और इसके कुछ समय बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। लेकिन अब यही महिला सम्मान योजना जांत के घेरे में आ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस योजना के नाम पर दिल्ली के लोगों का पर्सनल डेटा इकट्ठा किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की बौखलाहट बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

इसी के साथ लोगों को आगाह किया कि अगर उन्होंने बीजेपी को वोट दे दिया तो वह दिल्ली में रहने लायक नहीं बचेंगे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, मेरे पास एक आदमी आया था। उसने कहा, आज दिल्ली में हम सरवाइव कर रहे हैं तो केवल और केवल आपकी वजह से। अगर आप नहीं होते तो हमें दिल्ली छोड़कर जानी पड़ती।

उन्होंने कहा, मैं आज दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं अगर बीजेपी को गलती से वोट दे दिया तो दिल्ली छोड़कर जानी पड़ेगी। आप लोगों दिल्ली में रहने लायक नहीं बचोगे। पूर्व सीएम ने कहा, आज बीजेपी वालों ने जाहिर कर दिया है कि हमें वोट दो हम आपकी बिजली बंद करेंगे। हमें वोट दो हम आपका पानी बंद करेंगे। हमें वोट दो हम आपके अस्पताल आपका इलाज आपका यह हम महिला सम्मान योजना सब बंद करेंगे। आपसे जो आज तक आपको मिल रहा है वह छीनने आ रहे हैं ।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज इन लोगों ने महिला सम्मान योजना पर जांच शुरू की है। इसमें तो हम कुछ कर ही नहीं रहे। कुछ पैसा नहीं ले रहे। मैं दिल्ली वालों को कहना चाहता हूं कि केजरीवाल पर भरोसा है ना। पिछले कुछ सालों में बिजली फ्री की थी। इन्होंने बिजली रोकने की कोशिश की थी। मैंने कर दी ना बिजली फ्री। जब मैंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक रोकने की कोशिश की थी लेकिन मैंने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। आपके बच्चों के लिए जब मैं स्कूल बना रहा था तब भी इन्होंने पूरी टांग लड़ाई। आपको अपने केजरीवाल पर भरोसा है ना तो यह 2100 रुपए वाली स्कीम भी मैं लागू कर दूंगा। इनको जो करना है कर लें।

उन्होंने आगे कहा, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना में खूब रजिस्ट्रेशन करो। आम आदमी पार्टी को जिताओ। यह दोनों योजनाएं लागू करूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी कांग्रेस के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को रोकने की कोशिश कर रही है और बीजेपी ने ही संदीप दीक्षित से कहकर उपराज्यपास से शिकायत करवाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें