...तो AAP उम्मीदवार को भी हरा देना; अरविंद केजरीवाल ने क्यों की जनता से ऐसी अपील
- Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दिल्ली के लोगों से खास अपील की है।
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से एक खास अपील की है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी दिल्ली की जनता को खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा, वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। इसी के साथ उन्हेंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भी वोट ना देने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई कैंडिडेट पैसे या सामान बांटे तो उसे वोट मत देना, उसे भी हरा देना। दरअसल केजरीवाल ने बीजेपी पर नया आरोप लगाते हुए यह बात कही। उनका दावा है कि बीजेपी कैश, जूते और साड़ी से लेकर सोने की चेन तक बांट रही है। उन्होंने कहा, BJP को लगता है कि वो पैसे, कंबल, चादर, सोने की चेन से दिल्लीवालों को खरीद लेंगे। मेरी दिल्लीवालों से अपील है कि इनसे पैसे, चादर, सोने की चैन सब ले लो, लेकिन इनको वोट मत देना, इनका सारा पैसा बर्बाद कर दो।
उन्होंने कहा, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि अगर मेरा कोई उम्मीदवार आम आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार पैसे या सामान बांटे तो उसे भी वोट मत देना, उसे भी हरा देना।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,भाजपा ने अपने सभी हथियार डाल दिए हैं क्योंकि उसके पास कोई दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है। उसके पास कुछ भी नहीं है। भाजपा पर चुनाव में अनुचित तरीका अपनाने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि पार्टी वोट खरीदने के लिए जैकेट, जूते, साड़ियां, धन और यहां तक कि सोने की चेन भी बांट रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि दो कॉलोनियों में सोने की चेन बांटी जा रही है। भाजपा कह रही है कि वह लोगों के वोट खरीदेगी। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि अगर चुनाव के दौरान आप उम्मीदवार सहित कोई भी धन या सामान की पेशकश करता है, तो इनमें से किसी को भी वोट नहीं दें।’’
उन्होंने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि आप पूर्ण बहुमत के साथ एक स्थिर सरकार बनाने जा रही है। समय के साथ आप का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा है।
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। साल 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप ने क्रमशः 67 और 62 सीट जीती थी। भाजपा ने 2015 में तीन और 2020 में आठ सीट जीती थी, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
भाषा से इनपुट