Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Arvind Kejriwal Praise UP CM Yogi Adityanath After His Rally In delhi Yesterday

मैं योगी जी की बात से सहमत, अरविंद केजरीवाल ने क्यों की यूपी CM की तारीफ

  • Arvind Kejriwal News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रैली की और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। हालांकि अब अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए एक अपील की है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
मैं योगी जी की बात से सहमत, अरविंद केजरीवाल ने क्यों की यूपी CM की तारीफ

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जो भी कहा, मैं उससे बिल्कुल सहमत हूं। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता भी इस मुद्दे से बिल्कुल सहमत है। उन्होंने कल बहुत अच्छा मुद्दा उठाया। इसी के साथ उन्होंने सीएम योगी से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि वह अमित शाह को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गाइड करें और उन्हें बैठाकर समझाएं।

दरअसल कल सीएम योगी आदित्यनाथ मे दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर तीन जनसभाओं को संबोधित किया था और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा था। अब उनकी रैली के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। मैं उनकी बात से 100 फीसदी सहमत हूं। उन्होंने कहा, कल योगी जी ने दावा किया है कि उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था सही कर दी है। अगर यह सही है तो उन्हें अमित शाह को बैठाकर समझाना चाहिए क्योंकि दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अमित शाह की है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर घूम रहे हैं। बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के 11 ग्रुप हैं जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट लिया है। बड़े-बड़े व्यापारियों के पास फोन आ रहे हैं कि 3 करोड़ दे दो 4 करोड़ दे दो वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। हर रोज दिल्ली में 10 बच्चों और 10 महिलाओं का अपहरण हो रहा है। चाकूबाजी, डकैती हो रही है। पूरी दिल्ली दहशत में हैं। कल योगी जी से बहुत सही मुद्दा उठाया।

उन्होंने आगे कहा, योगी जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उन्होंने सही कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में गैंगस्टरों सफाया भी हो गया है। अगर यह सही है तो मैं निवेदन करूंगा कि आप अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि कैसे कानून व्यवस्था ठीक की जाती है, उन्हें गाइड कीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें