दिल्ली का अगला CM कौन? 12 बजे आम आदमी पार्टी करेगी ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल आज शाम को इस्तीफा दे देंगे। उनकी जगह कौन कार्यभार संभालेगा इसे लेकर पार्टी दो दिनों से मंथन कर रही है। अब माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे नाम का ऐलान हो जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल आज शाम को इस्तीफा दे देंगे। उनकी जगह कौन कार्यभार संभालेगा इसे लेकर पार्टी दो दिनों से मंथन कर रही है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल की जगह लेने वाले नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। यानी कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी केजरीवाल के 'उत्तराधिकारी' के नाम का ऐलान कर देगी।
विधायक दल की बैठक आज
केजरीवाल ने मंगलवार सुबह 11.30 बजे अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा। विधायकों की सहमति के बाद उन्हें नए मुख्यमंत्री बनाने का दावा एलजी के पास पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ नए कैबिनेट के नामों पर भी बैठक में मुहर लग जाएगी। वहीं सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को पीएसी की बैठक नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा को लेकर बुलाई गई थी। मुख्यमंत्री ने सभी मौजूद नेताओं और मंत्रियों से नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। अलग-अलग नामों पर फीडबैक भी लिया है।
एलजी से मिलने का समय मांगा
अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा देंगे। उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों की मानें तो राजनिवास कार्यालय ने उन्हें शाम 4.30 बजे का समय दिया है। केजरीवाल का राजनीति में आने के बाद से यह दूसरी बार इस्तीफा होगा। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में 49 दिन की सरकार में जनलोकपाल बिल पास नहीं होने पर इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल ने इस्तीफा देने से पहले सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। सूत्रों की मानें तो आगे की रणनीति, नए चेहरे को लेकर चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।