Hindi Newsएनसीआर न्यूज़who is manisha wife of gangster kaushal chaudhary held in hotel extortion case was handling gang

कौन है गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा जिसे गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार, होटल मालिक से मांगी थी रंगदारी

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर कौशल की 35 वर्षीय पत्नी मनीषा चौधरी को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मनीषा की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीTue, 12 Nov 2024 09:49 AM
share Share

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर कौशल की 35 वर्षीय पत्नी मनीषा चौधरी को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), गुरुग्राम पुलिस और राजस्थान पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

मनीषा चौधरी की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर की टीम ने मनीषा चौधरी को देवीलाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया और सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से पुलिस ने मनीषा को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने दो फोन भी बरामद किए हैं।

गैंगस्टर कौशल की दूसरी पत्नी है मनीषा

पूछताछ में मनीषा ने बताया कि वह गैंगस्टर कौशल की दूसरी पत्नी है। खांडसा मंडी में अपने अनुसार सब्जियों और पॉलीथिन का रेट तय करने के साथ-साथ रंगदारी मांगने का भी काम करती थी। गुरुग्राम पुलिस ने मनीषा चौधरी की संलिप्तता मिलने पर साल 2023 में उसको गिरफ्तार भी किया था।

कौशल गैंग को संचालित कर रही थी मनीषा

गैंगस्टर की पत्नी मनीषा ही गैंग को संचालित कर रही थी, जबकि जेल में बंद गैंगस्टर कौशल से भी उसका संपर्क था और वह जब मिलने जाती थी। जब वहां से वह जानकारी लेकर आती थी। उसके बाद वह गैंग के गुर्गो से बात करना और उनको नए निर्देश भी देती थी। इसके अलावा विदेश में बैठकर वारदात को अंजाम देने और हथियार मुहैया करवाने के लिए मनीषा चौधरी का भाई सौरभ गाड़ौली सभी काम करता था। मनीषा चौधरी भी उससे निरतंर संपर्क में रहती थी। मनीषा चौधरी से मिले दो फोन को भी पुलिस फॉरेसिंक जांच के लिए लैब में भेज कर सभी जानकारी जुटाई जाएगी।

मनीषा पर तीन केस दर्ज

एसीपी अपराध वरूण दहिया ने बताया कि मनीषा चौधरी पर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में तीन मामले दर्ज है। राजस्थान, हरियाणा के गुरुग्राम में रंगदारी और जबरन वसूली के केस दर्ज है, जबकि पंजाब के होशियारपुर में एक हत्या के प्रयास की धाराओं में भी मामला दर्ज है। पंजाब और हरियाणा के मामलों में मनीषा गिरफ्तार हो चुकी है। जेल से जमानत पर आने के बाद से रंगदारी मांगना शुरू कर दिया था।

आठ सितंबर को हुई थी फायरिंग

आठ सितंबर को राजस्थान के नीमराणा में होटल हाईवे किंग पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई थी,यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। राजस्थान पुलिस ने जांच करते हुए कौशल गैंग का नाम आया और उसके बाद गुरुग्राम में भी हरकत में आई और मामले की जांच करते हुए कौशल गैंग के पांच गुर्गो को सितंबर और अक्तूबर माह में गिरफ्तार किया गया था।

भोंडसी जेल में बंद है कौशल

साल 2019 से पहले गैंगस्टर कौशल विदेश में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहा था। साल 2019 में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी से भी रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन रुपये नहीं देने पर फरीदाबाद में उसकी हत्या करवा दी थी। उसके बाद एसटीएफ ने कौशल को डिपोर्ट करवाकर साल 2019 में भारत लेकर आए थे। तभी से गैंगस्टर भोंडसी जेल में बंद है।

लॉरेंस गैंग से दुश्मनी

जांच में सामने आया कि गैंगस्टर कौशल पंजाब के बंबइया गैंग के साथ काम कर रहा। ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसकी दुश्मनी हो गई। दोनों एक-दूसरे गैंग के सदस्यों की भी हत्याएं करवाने में शामिल रहे हैं। वहीं लॉरेंस कौशल की हत्या करवाने की भी फिराक में है।

एसीपी अपराध वरूण दहिया ने कहा, 'मनीषा चौधरी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। गैंग से जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी जुटाकर गिरफ्तार किया जाएगा। गैंग की मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें