Hindi Newsएनसीआर न्यूज़what will be the seema haider and sachin meena first child name suggestions sought from fans on social media

सीमा हैदर और सचिन मीणा के बच्चे का क्या होगा नाम, 'जनमत' से होगा तय

पाकिस्तना से आई सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी की घोषणा के साथ ही अपने नए बच्चे के नामकरण को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सीमा ने अपने बच्चे का नाम रखने की जिम्मेदारी अपने फैन्स और फॉलोवर्स को सौंप दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाFri, 27 Dec 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

पबजी वाले प्यार की खातिर चार बच्चों के संग पाकिस्तान से भाग कर भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर से मां बनने वाली है। यह सीमा और सचिन का पहला बच्चा होगा। काफी समय से सीमा के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने खुद प्रेग्नेंसी डिटेक्टशन किट दिखाकर अपने 7 महीने की गर्भवती होने की घोषणा की है, जनवरी या फरवरी 2025 में उनके घर नए मेहमान का आगमन हो सकता है।

प्रेग्नेंसी की घोषणा के साथ ही सीमा हैदर ने अपने नए बच्चे के नामकरण को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सीमा ने अपने बच्चे का नाम रखने की जिम्मेदारी अपने फैन्स और फॉलोवर्स को सौंप दी है। उन्होंने सभी से बच्चे का नाम सजेस्ट करने के लिए अपील की है। सीमा ने एक लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करके बताएंगे, वही उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:ससुराल में भी पता चल जाए; सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने पर सचिन ने पाक को चिढ़ाया

वहीं, सीमा के वकील ए.पी. सिंह ने भी चैनल से बातचीत में कहा कि यही निर्णय लिया गया है कि बेटा हो या बेटी, जो भी नाम सबसे ज्यादा आएगा, उसकी के अनुसार बच्चे का नाम रखा जाएगा। यही नाम सीमा और सचिन के साथ उनके बच्चे के लिए प्रति लोगों का प्यार और आशीर्वाद होगा।

चार बच्चों को लेकर अवैध रूप से भारत आई थी सीमा हैदर

बता दें कि, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली 4 बच्चों की मां सीमा हैदर पबजी खेलने के दौरान भारतीय युवक सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में कथित प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई और 13 मई 2023 को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। सीमा अपने चार बच्चों के साथ मई में नेपाल से बस में भारत आई थी, ताकि वह अपने साथी सचिन मीणा के साथ रह सके, जो उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहता है। दोनों पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम 'पबजी' से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम 'पबजी' से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। अवैध रूप से भारत आने के चलते जुलाई 2023 में गिरफ्तार की गई सीमा हैदर फिलहाल जमानत पर है। वह अभी भी पुलिस जांच के दायरे में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें