Hindi Newsएनसीआर न्यूज़villagers attack on police team in gurugram

गुरुग्राम में पुलिस पर हमला, 2 की हालत गंभीर; तस्करों को गिरफ्तार करने गई थी टीम

गुरुग्राम में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। तस्करों को गिरफ्तार करने गई टीम पर गांववालों ने हमला बोल दिया। इस हमले में तीन पुलिसवाले घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Subodh Kumar Mishra भाषा, गुरुग्रामFri, 3 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। तस्करों को गिरफ्तार करने गई टीम पर गांववालों ने हमला बोल दिया। इस हमले में तीन पुलिसवाले घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गुरुग्राम के पटौदी थानाक्षेत्र के लोकरा गांव में गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों से कथित तौर पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसवाले घायल हो गए। घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पटौदी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सिपाही सुदेश, एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) रामनिवास और ईएचसी संदीप सहित पुलिस टीम बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे एक निजी वाहन से लोकरा पहुंचा।

अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं समेत ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस दल पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि वर्दी पहने पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को अपने पहचान पत्र दिखाए। कथित तौर पर शराब के नशे में धुत आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें ‘नकली पुलिस’ बताकर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि हंगामे के दौरान पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पटौदी थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकरा निवासी संजय और विक्रम के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें