Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Vehicles will run without hindrance on Delhi-Meerut Expressway and Eastern Peripheral NHAI start repairing work

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर बिना बाधा फर्राटा भरेंगे वाहन, NHAI ने शुरू किया यह काम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहन बिना किसी बाधा के चलेंगे। एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरिफेरल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। एनएचएआई ने संबंधित फर्म को गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए कहा है। वहीं, डासना के पास मेरठ एक्सप्रेसवे को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 5 Nov 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहन बिना किसी बाधा के चलेंगे। एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरिफेरल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। एनएचएआई ने संबंधित फर्म को गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए कहा है। वहीं, डासना के पास मेरठ एक्सप्रेसवे को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल तक 135 किलोमीटर लंबा है। छह लेन का एक्सप्रेसवे बागपत, गाजियाबाद और नोएडा से गुजर रहा है। यह एक्सप्रेसवे पलवल के पास वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ रहा है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रफ्तार से नहीं चल पाती। तेज गति से वाहन चलते ही उछलने लगते हैं। इस कारण हादसा होने का डर रहता है।

ये भी पढ़ें:नोएडा की सड़कों पर घटेगा ट्रैफिक जाम, इन 2 चौराहे पर अंडरपास बनाने का प्लान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पिछले दिनों गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की मरम्मत कार्य पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई थी। इस पर उन्होंने अधिकारियों और संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद एनएचएआई ने मरम्मत कार्य शुरू कराया।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि मरम्मत का काम जल्द पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित फर्म को पूर्व में कार्य सही नहीं कराने पर नोटिस भी जारी किया है। उन्होंने दावा किया मरम्मत का काम पूरा होने के बाद वाहन निर्धारित गति पर चल सकेंगे। सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद और पलवल क्षेत्र में सड़क दुरुस्त कराई जा रही है।

वहीं, मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां तेज चलाने पर हिचकोले लेती हैं। इसे देखते हुए एक्सप्रेसवे की मरम्मत कराई जा रही है। उन सभी स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां गाड़ियां हिचकोले लेती हैं। इसी क्रम में डासना के पास मेरठ एक्सप्रेसवे की मरम्मत कराई जा रही है।

सरपट दौड़ सकेंगे वाहन

दोनों एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का काम पूरा होने पर वाहन सरपट दौड़ सकेंगे। चालक निर्धारित गति से वाहन चला सकेंगे। इसमें वाहन चालकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं रहेगी। बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की निर्धारित गति 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें