नोएडा की सड़कों पर घटेगा ट्रैफिक जाम, इन 2 चौराहे पर अंडरपास बनाने का प्लान
नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सेक्टर-25ए स्थित एडोब और मोदी मॉल चौराहे पर अंडरपास बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ट्रैफिक को लेकर जल्द सर्वे शुरू किया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सेक्टर-25ए स्थित एडोब और मोदी मॉल चौराहे पर अंडरपास बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ट्रैफिक को लेकर जल्द सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराकर परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एडोब चौराहे पर चौड़ा मोड़ से सेक्टर-32 सिटी सेंटर की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में इसी ओर अंडरपास बनाया जाएगा। चौड़ा मोड़ से सेक्टर-47 तक रास्ता सिग्नल फ्री होने में एडोब चौराहे की लालबत्ती ही अटकाव बनी हुई है। यहां व्यस्त समय में दो से तीन बार में लालबत्ती पार होती है।
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मोदी मॉल चौराहे पर अंडरपास बनाने की योजना है। यह अंडरपास भी सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम चौराहे से सेक्टर-31-25 की ओर जाने वालों के लिए बनाया जाएगा।
एक्सप्रेसवे पर अंडरपास के लिए जनवरी तक टेंडर जारी होंगे : नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनने हैं। इन अंडरपास की सीईओ स्तर से सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। ये अंडरपास झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने बनने हैं।
इन अंडरपास की डीपीआर का परीक्षण आईआईटी रुड़की कर रही है। आईआईडी ने झट्टा गांव के सामने वाले अंडपास से जुड़ी फाइल को कुछ और अन्य जानकारी मांगने के लिए लौटा दिया है। आईआईटी ने काम शुरू होने पर डायवर्जन की स्थिति के अलावा मेजरमेंट से जुड़े कुछ सवाल पूछे हैं। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि आईआईटी को एक सप्ताह जबाव भेज दिया जाएगा। इस महीने आईआईटी से मंजूरी होने के बाद सीईओ से फिर अनुमति लेनी होगी। ऐसे में दिसंबर अंत या जनवरी 2025 में टेंडर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि मार्च तक काम शुरू हो जाएगा। काम शुरू होने पर इनको बनने में डेढ़ वर्ष लगेंगे।
अगले चरण में चौड़ा मोड़ पर अंडरपास बनेगा
अधिकारियों ने बताया कि अगले चरण में सेक्टर-12-22 चौड़ा मोड़ चौराहे पर अंडरपास बनाया जाएगा। हालांकि, यहां पर चौराहे के पास ही घर बने होने के कारण दिक्कत आ सकती है।