तुम्हारा बेटा मेरे पास है, मुझे पत्नी से... गुरुग्राम में किडनैपर ने की हैरान वाली डिमांड
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक पत्नी ने पति से मिलने से मना कर दिया। ऐसे में गुस्साए पति ने जो कदम उठाया उसने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने 10 साल के बच्चे का किडनैप कर लिया।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक पत्नी ने पति से मिलने से मना कर दिया। ऐसे में गुस्साए पति ने जो कदम उठाया उसने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के पड़ोसी के 10 साल के बेटे का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसने उससे मिलने से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि 25 साल के आरोपी वरुण को पिछले साल अगस्त में जमानत पर रिहा किया गया था। उसे 2021 में 3 साल के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बच्चे के पिता के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब उनका बेटा नाथूपुर इलाके के एक पार्क में खेलने के लिए घर से निकला था और काफी देर तक वापस नहीं लौटा।
बच्चे के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, 'जब मैंने अपने बेटे की तलाश कर रहा था, तब मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मेरा बेटा उसके पास है। मेरे बेटे को वापस करने के बदले में, कॉल करने वाले ने अपनी पत्नी से मिलवाने के लिए कहा, जो मेरे पड़ोस में रहती है। मैं यह मांग सुनकर हैरान रह गया और पुलिस के पास चला गया।'
एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को सरहौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया और उसके पास से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान वरुण ने बताया कि वह नोएडा में रहता है, लेकिन उसकी पत्नी पीड़िता के पड़ोस में रहती है और वहीं काम करती है। पुलिस ने बताया कि अपनी पत्नी से मिलने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया था और उसके पिता से इसकी डिमांड की थी। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।