Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़The only goal is to make Arvind Kejriwal the Chief Minister again Atishi

अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना एकमात्र लक्ष्य- आतिशी

केजरीवाल के उत्तराधिकारी का चेहरा सामने आ चुका है। आतिशी का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 09:03 AM
share Share

सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाहर आए और उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। आज नए मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आ गया। नया चेहरा आतिशी का है। आतिशी ने सीएम बनने के बाद के कामों को लेकर कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य केजरीवाल को दिल्ली का शीर्ष निर्वाचित अधिकारी बनाना है। राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में शीर्ष निर्वाचित अधिकारी यानी सीएम पद। इसी के साथ उन्होंने और क्या कहा, पढ़िए इस खबर में...

एकमात्र लक्ष्य केजरीवाल को दुबारा सीएम बनाना

आतिशी ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य केजरीवाल को दुबारा सीएम बनाना है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि दिल्ली में समाज कल्याण से जुड़ी योजनाएं बंद ना हों। मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सामने आने के बाद जब वो मीडिया के सामने आईं तो उन्होंने केजरीवाल को अपना गुरू और नेता बताया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि केजरीवाल ने मुझपर विश्वास दिखाया। आपको बता दें कि आतिशी को विधायक दल की हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से सीएम पद के लिए चुना गया है।

इतिहास में नहीं कोई ऐसा उदाहरण

आतिशी ने कहा कि मुझे दुख भी है क्योंकि बीजेपी ने एक ईमानदार व्यक्ति के ऊपर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए और उन्हें झूठे केस में जेल में बंद कराया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में केवल एक ही मुख्यमंत्री है और वो हैं अरविंद केजरीवाल। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है, यह केंद्र सरकार के चेहरे पर तमाचा है। इसी के साथ केजरीवाल ने जनता की अदालत में जाने का फैसला किया है। आतिशी बोलीं कि मुझे नहीं लगता कि इतिहास में केजरीवाल जितना बड़ा त्याग का कोई उदाहरण है।

लोग चाहते हैं कि केजरीवाल सीएम बनें, बताई वजह

उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें, क्योंकि लोग जानते हैं कि केजरीवाल के बिना फ्री पढ़ाई, फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और फ्री बस जैसी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। हम लोग केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाने के उद्देश्य से काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल के निर्देशन में सरकार चलाउंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें