Hindi Newsएनसीआर न्यूज़The brightness of Delhis Chhath Ghats will increase MCD has allocated one crore for street lights

दिल्ली के छठ घाटों की बढ़ेगी चमक, MCD ने स्ट्रीट लाइटों के लिए आवंटित किए एक करोड़

दिल्ली के छठ घाट अब पहले से और अधिक जगमगाते नजर आएंगे। एमसीडी ने घाटों के आस-पास स्ट्रीट लाइट के लिए एक करोड़ रुपए जारी किए हैं।

Ratan Gupta नई दिल्ली, पीटीआईTue, 5 Nov 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने 250 वार्डों में छठ घाटों पर स्ट्रीट लाइट बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हर एक प्रत्येक वार्ड को छठ पूजा घाटों के आसपास स्ट्रीट लाइट की रोशनी का बंदोबस्त कराने के लिए 40,000 रुपये आवंटित किए गए हैं। एमसीडी के अनुसार उसका विद्युत और यांत्रिक विभाग इन घाटों पर रौशनी की व्यवस्था का काम पूरा करने के लिए कर्मचारियों को तैनात करेगा। बयान में कहा गया है कि उचित रौशनी न केवल उत्सव को बढ़ाएगी, बल्कि बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए घाटों पर आने वाली महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

रौशनी के अलावा साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान

रौशनी के इंतजाम के अलावा एमसीडी छठ घाटों पर साफ-सफाई और स्वच्छता भी सुनिश्चित करेगी। घाटों पर आने वाले लोगों को राहत देने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस बीच मंगलवार को छठ पूजा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान किया जबकि नदी की सतह पर जहरीले झाग की मोटी परतें जमी हुई थीं।

हजार से ज्यादा घाटों का इंतजाम कर रही दिल्ली सरकार

चार दिवसीय छठ महापर्व के पहले दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने एक हजार से अधिक घाट बनवाएं हैं ताकि लोग इस महापर्व को मना सकें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीते 10 साल से दिल्ली की सत्ता में है और उसने सुनिश्चित किया है कि पूर्वांचल के लोगों को छठ मनाने के लिए शहर को छोड़ना नहीं पड़े। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने छठ समारोह के उपलक्ष्य में 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित छठ पूजा चार दिनों की कठोर दिनचर्या के साथ मनाई जाती है। पहले दिन, जिसे "नहाय-खाय" के रूप में जाना जाता है। इसमें एक शुद्धिकरण अनुष्ठान शामिल होता है जिसमें भक्त स्नान करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और चना दाल एवं कद्दू भात जैसे प्रसाद तैयार करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें