Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Teenage girl body found hanging from a tree in Japanese Park in Delhi

दिल्ली के जापानी पार्क में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग लड़की की लाश, पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के जापानी पार्क में आज सुबह एक लड़की की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईSat, 3 May 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के जापानी पार्क में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग लड़की की लाश, पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित जापानी पार्क में आज सुबह एक नाबालिग लड़की की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह दिल्ली में रोहिणी इलाके के जापानी पार्क में एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की उम्र 14 से 16 साल के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

डीसीपी (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया, "सुबह करीब 6.45 बजे शव बरामद हुआ, जब एक राहगीर ने प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़की को एक पेड़ से बंधे दुपट्टे से लटकता हुआ पाया।''

उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं, जिससे संकेत मिलता है कि उसने घटना से पहले उन्हें उतार दिया होगा। डीसीपी ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान दिखाई नहीं दिए। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और घटनास्थल की जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमोंं को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच करने के साथ ही आसपास के इलाकों में पूछताछ करके उसकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की वजह पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें