Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Teen stabbed over bursting of firecrackers in Delhi

दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर मचा बवाल, नाबालिग को घोंप दिया चाकू

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पटाखे फोडने को लेकर पीड़ित और दूसरे समूह के बीच झगड़ा हो गया, जिसके दौरान एक आरोपी ने चाकू निकाला और साहिल पर वार कर दिया।

Aditi Sharma पीटीआई, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 08:21 PM
share Share

दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर एक 17 साल के लड़के को चाकू घोप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, साहिल अपने घर के सामने पटाखे जला रहा था तभी तीन अन्य लोग वहां पहुंचे और पटाखे फोड़ने लगे। इस बात को लेकर विवाद को हो गया और बाद में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने साहिल को चाकू घोंप दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पटाखे फोडने को लेकर पीड़ित और दूसरे समूह के बीच झगड़ा हो गया, जिसके दौरान एक आरोपी ने चाकू निकाला और साहिल पर वार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बताया कि पीड़ित को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1) (हथियार से चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस ने कहा कि वे यह भी जांच कर रहे हैं कि दोनों पक्षों को पटाखे कहां से मिले। दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी, 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

इससे पहले दिल्ली के शाहदरा में दिवाली के डबल मर्डर का मामला सामने आया था जहां घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामला 70 हजार रुपए को लेकर और हत्या की साजिश रचने वाला 16 साल का लड़का था। पहले हमलावर ने 40 साल के आकाश पर गोली चलाई। फिर भतीजा हमलावरों के पीछे भागा तो उसे भी गोली मार दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें