AI से बनाया टीचर का गंंदा वीडियो, ब्लैकमेल से तंग आ करने जा रहा था सुसाइड; फिर हुआ ऐसा
साइबर अपराधियों ने एआई की मदद से एक टीचर का महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ठगी के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसकर खुदकुशी करने जा रहे टीचर को पुलिस ने बचा लिया।
ग्रेटर नोएडा में साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से एक टीचर का महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ठगी के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसकर खुदकुशी करने जा रहे टीचर को पुलिस ने बचा लिया। उसे काउंसिलिंग के बाद परिजन को सौंपा गया है।
साइबर अपराध थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय गौतम ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में तिलपता गोल चक्कर के पास दिल्ली निवासी एक शिक्षक अकेले रहते हैं। उसकी पत्नी और बेटी परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। दो दिन पहले उन्होंने साइबर सेल की डीसीपी प्रीति यादव को फोन किया। पीड़ित ने आगे बताया कि वह सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए हैं और आत्महत्या करने की ठान चुके हैं।
डीसीपी ने फौरन सूचना साइबर थाने पर दी। थाने से तीन पुलिसकर्मी शिक्षक के पास पहुंचे। शिक्षक ने उन्हें बताया कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सऐप पर एक लिंक आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो वीडियो कॉल शुरू हो गई। स्क्रीन पर एक युवती दिखाई देने लगी। कुछ सेकेंड बात होने के बाद फोन कट गया। इसके बाद कॉल आई कि उनकी महिला के साथ अश्लील वीडियो है। वीडियो देखने से लग रहा था कि असली है। आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने बैंक खातों में मौजूद धनराशि की जानकारी मांगनी शुरू कर दी। इसकी वजह से वह तनाव में आ गए।
परिजन और रिश्तेदारों से भी बात करना बंद कर दिया। उन्होंने खुदकुशी की ठान ली, लेकिन छोटी बच्ची और पत्नी की ओर ध्यान चला गया। इसके बाद पुलिस को फोन करके मदद मांगी। पुलिस के मुताबिक तीन दिन तक पीड़ित की काउंसिलिंग कराई गई। उन्हें बताया गया कि वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है। साइबर अपराधी ने कॉल की थी।