Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़take action against officers send back to their cadre why lg give this order to dda

अधिकारियों पर लें एक्शन, मूल कैडर में भेजें वापस; LG ने DDA को क्यों दिया यह निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीडीए अफसरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। यह निर्देश भूमि सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने को लेकर दिया गया है। एलजी ने अपने पत्र में इन अधिकारियों को वापस उनके मूल कैडर में भेजने का निर्देश दिया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 03:17 AM
share Share

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भूमि सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने पर डीडीए अफसरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल की तरफ से डीडीए को लिखे पत्र में संबंधित अधिकारी को उनके मूल कैडर में प्रतिनियुक्ति के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को सौंपने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी पर यह कार्रवाई उनके ढीले रवैये के चलते की गई है। अधिकारी भूमि का ड्रोन सर्वे करने के एक त्रिपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देने में विफल रहे थे।

उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष को लिखे एक पत्र में इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है। पत्र में बताया गया कि उपराज्यपाल की अध्यक्षता में ड्रोन सर्वेक्षणों का उपयोग करने के संबंध में कई बैठकें हुईं, जिनमें भूमि की वर्तमान स्थिति, अतिक्रमण, अनधिकृत निर्माण और अन्य बदलावों का पता लगाने के लिए डेटा तैयार और विश्लेषण किया जाना था। यह बैठकें 6 जून, 2 अगस्त, और 16 अगस्त को आयोजित की थी।

एलजी ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर गंभीर चिंता जताई

पत्र में इस बात पर गंभीर चिंता जताई गई कि जून में ही यह वादा किया गया था कि डीडीए, एमसीडी और सर्वे ऑफ इंडिया के बीच त्रिपक्षीय समझौते को एक सप्ताह के भीतर अंतिम रूप दिया जाएगा और जमीन पर काम शुरू होगा, लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि 16 अगस्त को हुई बैठक में डीडीए के भूमि प्रबंधन आयुक्त ने समझौते के नहीं होने का कारण बताते हुए कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया ने कुछ मुद्दों को लेकर आपत्ति जताई थी।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि 16 अगस्त को हुई एक बैठक में, डीडीए के भूमि प्रबंधन आयुक्त ने 'यह कहकर समझौते न होने के बारे में छिपाने की कोशिश की कि एसओआई ने कुछ मुद्दों को चिह्नित किया है' जबकि बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक समझौते की एक प्रति भी नहीं मिली है। पत्र में कहा गया, 'उन्हें सौंपे गए कार्य में उनका रवैया उदासीन रहा है। माननीय उपराज्यपाल ने इच्छा व्यक्त की है कि उन्हें तत्काल उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया जाए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें