Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Swati Maliwal demand lie detector test for Arvind Kejriwal and her here is the reason

मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो, स्वाति मालीवाल ने क्यों की ऐसी मांग

  • स्वाति मालीवाल ने लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग करते हुए कहा है, अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना। इन्हें लगा था ये पैसे के दम पर, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और खत्म कर देंगे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अपना लाइव नार्को एनालिसिस या पॉलीग्राफ लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वह झूठ बोल रही हों तो उन्हें फांसी दे दी जाए। दरअसल यह बात उन्होंने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनके लगाए गए मारपीट के आरोपों पर कही है।

पिछले साल स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास में बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके बाद बिभव कुमार को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई।

स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई को दिया पुराना इंटरव्यू शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा, मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाइव नार्को एनालिसिस या पॉलिग्राफ लाई डिटेक्टर टेस्ट हो। अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना। इन्हें लगा था ये पैसे के दम पर, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और खत्म कर देंगे।

स्वाति मालीवाल शेयर किए गए वीडियो में कैरेक्टर असेसिनेशन करने के लिए ट्रोलिंग और विक्टिम शेमिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, ऐसा उन पर मामला खत्म करने के लिए दबाव बनाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा, लेकिन मैं इन सब चीजों से डरने वाली नहीं और मैंने जो कहा था, वह सब कुछ सही था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें