Hindi Newsएनसीआर न्यूज़swati maliwal big allegation on arvind kerjiwal said he lies in press conference

'प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झूठ बोलते हो'; दिल्ली को चमकाने वाले दावों पर स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को दिखाया आईना

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है और अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार निशाना साधा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 07:11 AM
share Share

राज्यसभा सासंद स्वाति मालीवाल लगातार दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमलावर हैं। वह लगातार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रही हैं और वहां की जमीनी हकीकत को दर्शाते हुए दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े कर रही है। इसी कड़ी में अब उन्होंने बुराड़ी इलाके में खराब सड़कें और गंदगी को लेकर केजरीवाल और आतिशी पर निशाना साधा है। उन्होंने उन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है और एक आतिशी को बड़ा चैंलेंज भी दिया है।

दरअसल हाल ही में उन्होंने बुराड़ी इलाके का दौरा किया था। वहां जगह-जगह खराब संड़के, सड़कों पर जमा पानी, रुकी नालियों को देख उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री को चैलेंज करती हूं कि वह यहां आए और लोगों के हालात देखें।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, दिल्ली के बुराड़ी का नर्क से बुरा हाल। बुराड़ी इलाके के लोगों ने अपने क्षेत्र का हाल देखने के लिए बुलाया था। यहां लाखों पूर्वांचली रहते हैं। जरा एक बार यहां की हालत देखिए। सड़कें बुरे हाल में हैं, गलियों में बदबुदार पानी भरा है, जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल हो रखी है। उन्होंने आगे कहा, यहां किस दिन आओगे? प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके झूठ बोलते हो कि पूरी दिल्ली को चमका दिया है। ये हाल कब ठीक होगा?

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब स्वाति मालीवाल इस तरह के दिल्ली के हालातों को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा हो। कुछ दिनों पहले उन्होंने दिल्ली के सागपुर इलाके का भी दौरा किया था। उन्होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा था, सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, नल से काला-गंदा पानी आता है, टैंकर वाले पानी बेचते हैं।

उन्होंने कहा था, सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर है वो बेहद दुखद और शर्मनाक है।जनता के मन में बहुत नाराज़गी है। सीएम आतिशी यहां कब आएंगी आप? हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हीहीहीही करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें