Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Suspected terrorist arrested from hotel in Nizamuddin area, Delhi Police get big success

दिल्ली के निजामुद्दीन में एक होटल से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के निजामुद्दीन इलाके के एक होटल से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि इस संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग मामले में हुई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्माFri, 28 Feb 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के निजामुद्दीन में एक होटल से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के निजामुद्दीन इलाके के एक होटल से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि इस संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग मामले में हुई है।

दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के तहत 26 फरवरी को निजामुद्दीन के एक होटल फजर रेजिडेंसी से इस संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था। इस आतंकी की पहचान 47 वर्षीय परवेज अहमद खान के रूप में हुई है, जो कश्मीर का रहने वाला है। परवेज पर पाकिस्तान के आतंकियों को टेरर फंडिंग करने के संगीन आरोप हैं।

ये भी पढ़ें:गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को 14 की जेल, दिल्ली के नादिर शाह मर्डर में फैसला

दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर आज हाईलेवल मीटिंग करेंगे अमित शाह

बता दें कि, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। यह बैठक गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में सुबह 11:30 बजे होगी। इसमें गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और कई सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर लगातार हमला बोलती रहती थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें