Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Court sends gangster Hashim Baba's wife Zoya Khan to judicial custody in Nadir Shah murder case

गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 की जेल, दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में फैसला

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईFri, 28 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 की जेल, दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में फैसला

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह फैसला तब आया जब दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने और अपराध में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए उसकी हिरासत मांगी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जोया खान की 3 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जोया खान को इससे पहले 19 फरवरी को ड्रग तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां उसके पास करीब 1 करोड़ रुपये की 270 ग्राम हेरोइन मिली थी।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) अनुज कुमार सिंह ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की दिल्ली पुलिस की याचिका मंजूर कर ली।

दिल्ली पुलिस ने पिछली तारीख पर रिमांड की मांग करते हुए जोर देकर कहा था कि बड़ी साजिश का पर्दाफाश करना और अपराध में जोया खान की संलिप्तता का पता लगाना जरूरी है। उन्हें अभी एक अन्य संदिग्ध सद्दाम और सलमान को गिरफ्तार करना है, जो हत्या में भी शामिल है।

पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि उसे अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करना है। यह पता चला है कि सभी आरोपी ऐप-बेस्ड कॉल से बात करते थे।

अदालत में सुनवाई के दौरान जोया खान के वकील ने तर्क दिया कि गिरफ्तार आरोपियों के किसी भी खुलासे में उनका नाम नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने पर जोया ने दो मौकों पर जांच में सहयोग किया था।

जोया खान ने कहा, "मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं हाशिम बाबा की पत्नी हूं। मैं उसके खिलाफ पिछले किसी भी मामले में शामिल नहीं हूं।"

पिछले साल सितंबर महीने में अफगानी मूल के युवक नादिर शाह की दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसे गैंगवार का नतीजा माना जाता है। शूटर ने नादिर शाह पर 11 गोलियां चलाईं, जिनमें से 8 उसे लगीं। घायल होने के कारण पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें