YEIDA ने गुड न्यूज संग दी यह राहत, ग्रुप हाउसिंग समेत 4 योजनाएं आएंगी, यमुना सिटी में घर बैठे पास होंगे नक्शे
यीडा क्षेत्र में अब आवासीय और कॉमर्शियल प्लॉटों पर भवनों का नक्शा पास कराने के लिए आवंटियों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही चार अलग-अलग हाउसिंग योजनाएं आने वाली हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में अब आवासीय के अलावा संस्थागत, औद्योगिक और कॉमर्शियल प्लॉटों पर भवनों का नक्शा पास कराने के लिए आवंटियों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब एक अगस्त से सभी श्रेणियों में नक्शे ऑनलाइन पास होंगे। प्राधिकरण ने भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम (बीपीएमएस) तैयार कर लागू कर दिया है। आवासीय भवनों के मानचित्र तो 15 जुलाई से ऑनलाइन पास हो रहे हैं।
प्राधिकरण की वेबसाइट से आर्किटेक्ट काउंसिल ऑफ इंडिया को भी जोड़ा गया है। आवासीय सेक्टर-16, 17, 18, 20, 22ए और 22डी की संपत्तियों का पूरा डेटा पूर्व में तैयार कर चुका है। सभी आवंटियों को यूजर आईडी उपलब्ध कराई गई है। यूजर आईडी का इस्तेमाल कर यमुना सिटी के करीब 34,000 आवंटी प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना सिटी में घर बसाने को रहें तैयार; YEIDA लाएगा 2500 छोटे-बड़े प्लॉट की योजना
लिंक पर आवंटी मानचित्र स्वीकृति की ऑनलाइन फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं। बीते 15 दिनों में 200 से अधिक आवासीय व औद्योगिक प्लॉटों पर नक्शे ऑनलाइन पास हुए हैं। दस्तावेज सही होने पर पोर्टल से नक्शे पास के लिए ज्यादा से ज्यादा तीन घंटों का समय लग रहा है। इससे आवंटियों की राह काफी आसान हो गई हैं। अब तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी, जिससे आवंटी विभागों के चक्कर लगाने को मजबूर थे, लेकिन अब यह समस्या बिल्कुल खत्म हो गई है।
ईमेल पर जानकारी मिलेगी
नक्शे के लिए आवेदन करने के बाद यदि दस्तावेज में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती हैं तो पोर्टल से आवंटी की ईमेल आईडी पर जानकारी चली जाएगी। साथ ही उसे उक्त दस्तावेज में क्या सुधार करना है इसकी भी जानकारी मिलेगी। प्रत्येक समस्या को 15 दिन में हल करना आवश्यक होगा। कितनी समस्याएं या कार्य लंबित पड़े हैं, उनकी मानेटरिंग स्वयं ओएसडी कर सकेंगे।
यीडा क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग समेत चार योजनाएं आएंगी
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-17, 18 और 22डी में ग्रुप हाउसिंग और अस्पताल समेत चार अलग-अलग भूखंड योजनाएं आने वाली है। गुरुवार से इन योजनाओं में आवेदन शुरू होने की भी उम्मीद है। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग के लिए अब 19 भूखंडों पर योजना शुरू होगी। इनमें छोटे व बड़े हर प्रकार के भूखंड रहेंगे। ग्रुप हाउसिंग परियोजना में करीब 25 हजार फ्लैट बन सकेंगे। बताया गया कि 2011 के बाद प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग की यह पहली योजना शुरू करने जा रहा है।
प्राधिकरण क्षेत्र में फिलहाल 14 बिल्डर परियोजना है। इसके अलावा नर्सिंग होम के लिए तीन भूखंडों पर योजना शुरू होगी। इसके अलावा प्राधिकरण नर्सिंग स्कूल के लिए भी तीन भूखंडों पर योजना लेकर आ रहा है।
बसावट से पहले शिक्षा के लिए यहां कदम उठाने शुरू हो गए हैं। अस्पताल के लिए भी दो भूखंडों पर योजना शुरू की जाएगी। सीईओ का कहना है कि इन योजना के ब्रोशर तैयार हो चुके हैं। इसी सप्ताह में इन्हें शुरू किया जाएगा।
पोर्टल पर कई सुविधाएं होंगी
पोर्टल में ऐसे फीचर शामिल किए जाएंगे, जिससे मानचित्र पास होने के बाद आवंटियों के साथ ही संबंधित अधिकारी को भी उसकी नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी मिल सके। प्राधिकरण अपनी 32 सेवाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है। पहले चरण में सात, दूसरे चरण में 10 और अब तीसरे चरण में सभी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं।