Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Yamuna Authority area increased 55 villages of Bulandshahar and Khurja included in YEIDA notification issued after seal of UP govt
यमुना अथॉरिटी का दायरा बढ़ा, बुलंदशहर-खुर्जा के 55 गांव यीडा में शामिल, सरकार की मुहर के बाद अधिसूचना जारी
यूपी सरकार की मुहर के बाद इन गांवों के शामिल होने से यमुना प्राधिकरण के लॉजिस्टिक, वेयरहाउसिंग और कार्गो हब का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक बुलंदशहर जिले के 40 गांव प्राधिकरण के अधिसूचित थे।
Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा | हिन्दुस्तान, Fri, 3 Feb 2023 05:40 AM
Share
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में शामिल हो गए हैं। यूपी सरकार की मुहर के बाद इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। इन गांवों के आने से यमुना प्राधिकरण के लॉजिस्टिक, वेयरहाउसिंग और कार्गो हब का दायरा बढ़ जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा जिले आते हैं। अभी तक बुलंदशहर जिले के 40 गांव प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में थे।
प्राधिकरण क्षेत्र में ही एयरपोर्ट बन रहा है। लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग हब भी विकसित होगा। इस हब को रेलमार्ग से जोड़ने की योजना थी। इसके लिए प्राधिकरण को अपना दायरा बढ़ाकर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के पास तक ले जाना था। इसके लिए प्राधिकरण ने 55 गांवों को शामिल करने की योजना बनाई।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।