Hindi Newsएनसीआर न्यूज़yaddasht wapas aa gai when arvind kejriwal hug satyendar jain in hospital bjp asked

केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की मुलाकात पर बीजेपी का तंज

बीजेपी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सत्येंद्र जैन से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस मुलाकात पर तंज कसते हुए सवाल पूछ लिया कि बाहर आते ही याददाश्त वापस आ गई? सीएम ने सत्येंद्र जैन को हीरो बताया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 May 2023 04:49 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की मुलाकात की तस्वीर को लेकर दिल्ली बीजेपी ने तंज कसा है। अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर अपने सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सत्येंद्र जैन को गले भी लगा लिया। बीजेपी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सत्येंद्र जैन से केजरीवाल की इस मुलाकात पर तंज कसते हुए सवाल पूछ लिया कि बाहर आते ही याददाश्त वापस आ गई? 

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा है कि उनको कोविड हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है। बीजेपी ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की मुलाकात को लेकर इसी वजह से तंज कसा है।

सत्येंद्र जैन कभी अरविंद केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री रह चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अदालत ने उनकी सेहह की वजह से 6 हफ्ते की जमानत दी है। अपनी कैबिनेट के पूर्व साथी के जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इस मुलाकात को लेकर एक ट्वीट में केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को लेकर कहा कि साहसी इंसान से मिला हूं। वो हीरो हैं। 

बीजेपी ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की इस मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए लिखा,  'बाहर आते ही याददाश्त वापस आ गई?  बस ऐसे ही सब याद रखना अंदर जाते ही सरगना के नाम कितनी लूट मचाई यह भी बताना।' आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मुलाकात पर कहा गया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने गले मिलकर सत्येंद्र जैन जी से उनका हालचाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली। करीब एक साल में सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है।

इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें