Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Women will travel free for 2 days in Haryana Roadways buses on Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर बहनों को CM खट्टर का 'मनोहर तोहफा', 2 दिन हरियाणा रोडवेज बसों में बच्चों संग मुफ्त करेंगी सफर

उपायुक्त आगे बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Tue, 29 Aug 2023 08:39 AM
share Share

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार बुधवार को मनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा की खट्टर सरकार ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जाने वाली बहनों को हरियाणा रोडवेज की बसों में इस बार भी निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का मनोहर तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसससे बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सके।

हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्षों की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं।

उपायुक्त आगे बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी। रोडवेज की तरफ से रक्षाबंधन के दिन विशेष तैयारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें