Hindi Newsएनसीआर न्यूज़will go home with husband bangladeshi woman marriage proof saurabh allegations

बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर का मिल गया पति पर अलग ही दावा, साथ ले जाने पर अड़ी नई 'सीमा'

नोएडा पुलिस ने बांग्लादेश से एक साल के बच्चे संग नोएडा आई सोनिया अख्तर के पति सौरभ कांत तिवारी से मंगलवार को पूछताछ की। उसने बताया कि वह बांग्लादेश में नौकरी करने गया था।

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नोएडाWed, 23 Aug 2023 09:14 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा पुलिस ने बांग्लादेश से एक साल के बच्चे संग नोएडा आई सोनिया अख्तर के पति सौरभ कांत तिवारी से मंगलवार को पूछताछ की। उसने बताया कि वह बांग्लादेश में नौकरी करने गया था। वहां जबरन उसका सोनिया के साथ निकाह पढ़वाया गया। वहीं, महिला ने पुलिस को निकाह के कई सबूत दिखाए, जिसमें कुछ फोटाग्राफ और पर्यटक स्थलों के फोटो भी शामिल हैं।

सौरभ ग्रेटर नोएडा स्थित शिवालिक होम्स हाउसिंग सोसाइटी में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। सोनिया अख्तर ने थाने में सूचना दी थी कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही उसके साथ निकाह किया था और उसको छोड़ कर भारत आ गया। वह पहले से ही शादीशुदा था और उसका 20 साल का एक बेटा भी है। महिला ने दावा किया कि एक साल का बच्चा सौरभ कांत तिवारी का है। अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल बांग्लादेश का है। ऐसे में विधिक राय भी ली जा रही है।

पति को लेकर ही घर जाऊंगी

इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि बांग्लादेशी महिला ने कहा कि वह यहां सिर्फ अपने पति और बच्चे के पिता को वापस लेने के लिए आई। वह उसको लेकर ही जाएगी। दोनों को एक साथ बैठाकर काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद ही तथ्यात्मक पूर्ण जवाब मिलेगा।

बच्चे की तबीयत खराब 

दावा है कि नोएडा आने के बाद सोनिया के बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। उसका उपचार चल रहा है। सौरभ और महिला की उम्र में करीब 15 साल का अंतर बताया जा रहा है।

जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप

ये बात सामने आई थी कि सौरभ ने निकाह के लिए वहां अपना धर्म बदला था, लेकिन पूछताछ में बताया कि बांग्लादेश में उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया और फिर निकाह कराया गया। यही नहीं, उसने कई बार भारत आने की कोशिश की, लेकिन वापस नहीं आ सका।

अगला लेखऐप पर पढ़ें