Hindi Newsएनसीआर न्यूज़wifi cctv cameras and advance favorite seat booking from home passengers will get these facilities in delhi premium buses

वाई-फाई, CCTV और घर बैठे सीट बुकिंग; दिल्ली की प्रीमियम बसों में क्या-क्या होगा खास

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रीमियम बसों के सड़कों पर आने से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार से सफर करने वाले लोग भी प्रीमियम बसों का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Praveen Sharma नई दिल्ली। बृजेश सिंह, Mon, 8 July 2024 06:09 AM
share Share
Follow Us on

दिल्लीवालों को अब बस स्टैंड पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही उन्हें बसों में खड़े होकर सफर करने की जहमत उठानी पड़ेगी। वह घर बैठे ऐप से बस की टिकट बुक कर सकेंगे। अपनी सुविधानुसार सबसे नजदीक बस स्टैंड का चयन भी कर पाएंगे। दिल्ली में वातानुकूलित प्रीमियम बसों में जल्द ही सफर का मौका मिलने वाला है। दिल्ली सरकार ने बस एग्रीग्रेटर योजना के तहत प्रीमियम बस परिचालन के लिए दो कंपनियों का लाइसेंस जारी कर दिया है।

सरकार के मुताबिक, 25-25 बसों के साथ दो कंपनियों ने प्रीमियम बसों के परिचालन का लाइसेंस लिया है। बसों के रूट अभी तय नहीं हैं, क्योंकि यह निजी कंपनियों को तय करने हैं। उन्हें सिर्फ इस बारे में दिल्ली परिवहन विभाग को सूचित करना होगा। बसों का किराया बाजार में मांग के हिसाब से तय होगा। बसों की एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा होगी। यह टिकट सिर्फ ऐप के जरिये ही बुक की जा सकेगी। बसों में खड़े होकर यात्रा कराने की मंजूरी नहीं होगी।

वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी

प्रीमियम बसों में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उनमें सीसीटीवी कैमरों के साथ जीपीएस भी होगा। वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी, जिनका टिकट होगा उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी। योजना में यह भी शामिल है कि अगर टिकट की बुकिंग के बाद बस नहीं आती है तो बस संचालक की जिम्मेदारी होगी कि वह यात्रियों को इसके बारे में पहले से सूचित करें या फिर उसे गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।

पर्यावरण को भी लाभ होगा : गहलोत

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रीमियम बसों के सड़कों पर आने से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार से सफर करने वाले लोग भी प्रीमियम बसों का इस्तेमाल कर पाएंगे। प्रीमियम बसों के प्रयोग से सड़कों से कार कम होगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा। सड़कों पर भीड़ भी कम होगी। इस योजना के तहत हम इलेक्ट्रिक बसों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। प्रोत्साहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों के साथ परिचालन करने वालों से लाइसेंस फीस नहीं ली जाएगी। एक जनवरी 2025 के बाद इस योजना में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही चलेगी।

वर्तमान में 7500 के करीब बस

दिल्ली में फिलहाल डीटीसी और क्लस्टर योजना के तहत डिम्ट्स द्वारा बसों का परिचालन होता है। इसमें सामान्य व वातानुकूलित दोनों तरह की बसें शामिल हैं। दोनों बसों में मिलाकर अभी दिल्ली में करीब 38 लाख लोग रोजाना सफर करते हैं। वर्तमान में दिल्ली में कुल 7500 के करीब बस हैं, जिनमें 4400 डीटीसी की हैं और 3100 क्लस्टर योजना के तहत चलती हैं। इनमें कुल 1650 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। सामान्य बसों का किराया न्यूनतम 5 और अधिकतम 15 रुपये है, जबकि वातानुकूलित बसों का किराया न्यूनतम 10 और अधिकतम 25 रुपये हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें