Hindi Newsएनसीआर न्यूज़when three friends will sit in tihar jail sambit patra reacts after allegation on satyendra jain to take money from sukesh chandrasekhar

जब मिल बैठेंगे तीन यार, गूंजेगी तिहाड़ की दीवार; ठग से रिश्ते पर संबित का AAP पर तंज

आम आदमी पार्टी ठग पार्टी बन गई है। ठग के घर में ठगी हुई है। टीम केजरीवाल भ्रष्टाचार में अव्वल है। संबित पात्रा ने कहा कि आप ने ठग के घर में महाठगी की है। संबित पात्रा ने तंज भी कसा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Nov 2022 01:22 PM
share Share

जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से प्रोटेक्शन मनी वसूलने का आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आप के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन सुकेश चंद्रशेखर के दोस्त हैं। संबित पात्रा ने कहा कि आप ने उगाहीबाज से उगाही कर ली है। संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ठग पार्टी बन गई है। ठग के घर में ठगी हुई है। टीम केजरीवाल भ्रष्टाचार में अव्वल है। संबित पात्रा ने कहा कि आप ने ठग के घर में महाठगी की है। संबित पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने सुकेश से 10 करोड़ रुपये की ठगी की है। संबित का आरोप है कि हर महीने 2 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी ले रही थी। संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जब मिल बैठेंगे तीन यार, गूंजेगी तिहाड़ की दीवार...भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार। संबित पात्रा ने कहा ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ ठगी की गई और उसको राज्यसभा भेजने का लालच दिया गया है। इससे पहले  संबित पात्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि आम आदमी पार्टी को सुकेश चंद्र शेखर ने पैसे दिए हैं।  उन्होंने कहा कि पार्टी को भी करीब 50 करोड़ का भुगतान किया गया है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि AAP को कट्टर भ्रष्ट पार्टी कहा जाए।

बता दें कि एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र में ठग सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से कहा गया है कि वो आप नेता सत्येंद्र जैन को साल 2015 से जानता है। इस खत में आगे यह भी कहा गया है कि उसने दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में एक अहम पद दिये जाने के वादे के बाद 50 करोड़ रुपये दिये थे। सुकेश की तरफ से कहा गया है, 'साल 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मैं तिहाड़ जेल में कैद था और सत्येंद्र जैन कई बार आए। उनके सचिव ने मुझे 2 करोड़ रुपये प्रतिमाह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देने के लिए कहा था।' बताया जा रहा है कि यह खत चंद्रशेखर ने अपने हाथ से लिखा है जिसे एलजी को भेजा गया है। कई बड़े लोगों से ठगी करने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है। इस पत्र में कहा गया है कि उसे कई बार धमकियां दी गई हैं। ठग ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन खुद भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में जेल मंत्री भी हैं। सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि डीजी जेल से उसे धमकी दिलवाई गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें