Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Vending zones will be built before the settlement of population in Yamuna City

यमुना सिटी में आबादी की बसावट से पहले होगा ये काम, यीडा ने कमर कस शुरू की तैयारी

नोएडा और ग्रेनो प्राधिकरण क्षेत्र में वेंडिंग जोन की समस्या है। नोएडा में वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं। पहले से इसका प्रावधान नहीं होने से कई प्रकार की कठिनाई आ रही है।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। सुनील पाण्डेय, Tue, 9 May 2023 05:51 AM
share Share

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिन सुविधाओं को अपनी योजनाओं में नहीं शामिल कर पाए, यमुना प्राधिकरण उन्हें लागू करेगा। यीडा शहर में आबादी आने से पहले वेंडिंग जोन बनाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के नियोजन विभाग नए काम शुरू कर दिया है।

नोएडा और ग्रेनो प्राधिकरण क्षेत्र में वेंडिंग जोन की समस्या है। नोएडा में वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं। पहले से इसका प्रावधान नहीं होने से कई प्रकार की कठिनाई आ रही है। शहर में रेहड़ी पटरी वालों की संख्या बहुतायत में है। ऐसे में उन्हें एक जगह ले जाना चुनौती है। इस तरह ग्रेनो में 27 जगहों पर वेंडिंग जोन बन रहे हैं। चार जगहों अल्फा वन, बीटा वन व टू और सेक्टर-36 में पर वेंडिंग जोन बन गए हैं। वेंडिंग जोन में 98 पात्रों को जगह दी गई है। इन पात्र पथ विक्रेताओं को भी वेंडिंग जोन बन जाने पर प्लेटफॉर्म दिए जाएंगे। अभी वेंडिंग गुलजार नहीं हो पाए हैं। रेहड़ी पटरी वालों को जगह आवंटित करने के साथ ही सवाल भी उठ खड़े हुए हैं।

शुरू किया काम : दोनों शहरों की समस्या देखते हुए यीडा ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण शहर विकसित होने से पहले वेंडिंग जोन विकसित कर देगा। योजना है कि आवासीय सेक्टर के हर ब्लॉक में वेंडिंग जोन बनाया जाए। इसके लिए नियोजन विभाग जगह चिन्ह्ति कर रहा है। इसके बाद उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

 

औद्योगिक सेक्टर को भी लाभ होगा

ग्रेनो के चार मूर्ति गोल चक्कर से शुरू होने वाली 130 मीटर रोड यीडा क्षेत्र तक जाएगी। यीडा अपने क्षेत्र में इस सड़क के निर्माण की तैयारी कर रहा है। यीडा सड़क के दोनों ओर वेंडिंग जोन विकसित करेगा। यहां पर वेंडिंग जोन का एक कॉरिडोर विकसित होगा। इससे आवासीय सेक्टर के साथ ही औद्योगिक सेक्टर भी लाभान्वित हो सकेंगे। नियोजन विभाग इसकी भी प्लानिंग कर रहा है ताकि समय से पूर्व इस पर काम किया जा सके।

इसलिए पड़ रही जरूरत

हर शहर में रेहड़ी पटरी वाले होते हैं। शहर के चौक चौराहों पर रेहड़ी-पटरी लगाकर जीवन यापन करते हैं। चौक चौराहों और मुख्य मार्गों पर रेहड़ी-पटरी खड़ी होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही इस शहर की सुंदरता भी खराब होता है। इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर विकसित होने के बहुत बाद काम शुरू किया। लेकिन, यमुना प्राधिकरण यह काम पहले ही पूरा कर देगा। ताकि शहर में रेहड़ी पटरी वाली एक ही जगह खड़े हो।

यमुना सिटी में वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे। आवासीय सेक्टर और 130 मीटर रोड के किनारे वेंडिंग जोन विकसित करने की योजना है। नियोजन विभाग इस पर काम कर रहा है। मोनिका रानी, प्रभारी सीईओ, यमुना प्राधिकरण

अगला लेखऐप पर पढ़ें