पलवल में बालकनी में खड़ी बहनों के पास आ गिरा हाईटेंशन तार, करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक लड़कियों के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के पलवल में रविवार को हाईटेंसन तारों की चपेट में आने से दो बहनों की झुलसकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पलवल जिले के चांदहट थाना इलाका में हाईटेंसन तारों की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई। गांव हतापुर में 11 हजार वोल्ट की लाइन टयूबवेल के कनेक्शन के लिए जा रही है। दोनों युवतियां अपने घर की बालकॉनी में खड़ी थी, तभी तार को रोकने वाली रस्सी टूट गई और तार लड़कियों के पास आ गिरा, जिससे दोनों बहनें करंट की चपेट में आ गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार की सुबह करीब 9 बजे हतापुर में यह घटना हुई। मृतकाओं की पहचान अर्चना (21 वर्ष) और पलक (14 वर्ष) के रूप में हुई है। अर्चना के पिता का नाम चरण सिंह और पलक के पिता कर्मवीर मजदूर है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
लड़कियों के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।