Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two DJ Player arrested from Bihar for killing caterer in scuffle over plates in Delhi Rohini area

दिल्ली में कैटरिंग स्टाफ की हत्या में बिहार से 2 DJ वाले गिरफ्तार, खाने की प्लेट के लिए हुआ था झगड़ा

रविंद्र यादव ने बताया कि दोनों आरोपी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आरोपी अंशुल और अमन ने क्रमश: 11वीं और 6वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और दोनों ही डीजे प्लेयर के रूप में काम करते थे।

Praveen Sharma नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 12 Feb 2023 02:31 PM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी के सेक्टर-12 में कैटरिंग स्टाफ संदीप ठाकुर (48) की पीट-पीटकर नृशंस हत्या करने के आरोप में दो डीजे प्लेयर 22 वर्षीय अमन और 19 वर्षीय अंशुल वर्मा को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों यहां अपनी एक रिश्तेदार के घर में छुपकर बैठे थे।

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी दोनों युवक अमन और अंशुल वर्मा दिल्ली के विजय विहार के रहने वाले हैं। आरोपियों ने संदीप ठाकुर के सिर पर प्लास्टिक क्रेट से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद दोनों समस्तीपुर भाग गए थे। इस हत्याकांड के संबंध में प्रशांत विहार थाने में आईपीसी की धाराओं 302 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) रविंद्र सिंह यादव ने रविवार को बताया कि 9 फरवरी की रात प्रशांत विहार थाना पुलिस को रोहिणी सेक्टर-12 के डीडीए ग्राउंड में लगे सावरिया टेंट में मारपीट की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। यहां पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि सावरिया टेंट में अमन और अंशुल नाम के दो आरोपियों ने खाने की प्लेट लाने में देरी होने के कारण प्रेम नगर, किरारी के रहने वाले केटरिंग स्टाफ संदीप ठाकुर को पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े आरोपी

मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीं तो दोनों व्यक्तियों की पहचान अमन उर्फ रवि और अंशुल वर्मा के रूप में हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम हरकत में आई और इलाके के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच की गई, तो रेलवे स्टेशन की ओर उनका मूवमेंट देखा गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच में दोनों आरोपी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार होते देखे गए।

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी के सभी रिश्तेदारों के पते-ठिकाने हासिल किए। टीम ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के मार्ग पर समस्तीपुर जिले में स्थित गांव मोरवाह में आरोपी अमन उर्फ रवि के एक रिश्तेदार का पता चला। पुलिस टीम तुरंत बिहार के लिए रवाना हुई और उसके घर पर छापेमारी कर आरोपी अमन की मौसी गीता के घर से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

रविंद्र यादव ने बताया कि दोनों आरोपी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आरोपी अंशुल और अमन ने क्रमश: 11वीं और 6वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और दोनों ही डीजे प्लेयर के रूप में काम करते थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें