Hindi Newsएनसीआर न्यूज़tilapta flyover will be ready in 6 months commute to jewar airport will easy delhi noida benefit

6 महीने में बनकर तैयार होगा तिलपता फ्लाईओवर, जेवर एयरपोर्ट जाना होगा आसान; दिल्ली-नोएडा को फायदा

ग्रेटर नोएडा में तिलपता फ्लाईओवर छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। प्राधिकरण ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अपने हिस्से के 51 करोड़ रुपये और जारी कर दिए। इससे दिल्ली-नोएडा को फायदा होगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 21 May 2024 07:36 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा के तिलपता से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच 130 मीटर रोड पर बन रहा लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर अगले छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अपने हिस्से के 51 करोड़ रुपये और जारी कर दिए। दादरी से मुंबई तक बन रहा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रेल मार्ग) मकौड़ा से तिलपता गोलचक्कर के बीच 130 मीटर रोड को पार कर रहा है। 

कॉरिडोर जमीन पर बन रहा है। ऐसे में वाहनों को आने-जाने में दिक्कत होती। इस रोड पर यातायात का काफी दबाव रहता है। इसको देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। यहां अंडरपास भी बनाया गया है। लगभग 2.5 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के चालू होने पर दिल्ली और नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इस रास्ते से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना भी सुगम हो जाएगा। 

इस परियोजना की महत्ता को देखते हुए बीते सप्ताह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विकास कार्यों की समीक्षा करने आए प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त व प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण भी किया था। निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल करने के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने छह माह में निर्माण पूरा करने की बात कही है। बता दें कि गौतमबुद्धनगर में डीएफसीसी के वेस्टर्न कॉरिडोर के 17 किमी हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है।

भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया

तिलपता और मकौड़ा गोलचक्कर बीच बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में भूकंपरोधी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक बेहद अत्याधुनिक है। यह फ्लाईओवर महज 16 पिलर पर बनाया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, 'फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माणकर्ता एजेंसी ने छह माह का समय मांगा है। प्राधिकरण ने अपने हिस्से के 51 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस फ्लाईओवर के बनकर तैयार हो जाने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी।'

लोगों ने अंडरपास से आना-जाना शुरू किया

मकौड़ा से तिलपता की तरफ जाने वाली रोड पर एक साइड का अंडरपास बनकर तैयार हो गया है। अंडरपास का अधिकारिक रूप से उद्घाटन नहीं किया गया है, लेकिन लोगों ने आना-जाना शुरू कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें