Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Three killed in road accident in Delhi Laxmi Nagar area

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में कार के सामने आया बाइक सवार, 2 युवतियों समेत 3 लोगों की मौत, 2 घायल

राजधानी दिल्ली के शकरपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मी नगर इलाके में विकास मार्ग पर शनिवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 2 युवतियां भी शामिल हैं।

Praveen Sharma नई दिल्ली | हिन्दुस्तान, Sun, 1 May 2022 02:15 PM
share Share

राजधानी दिल्ली के शकरपुर थानाक्षेत्र के विकास मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार और एक मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर में दो युवतियां सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि मृतकों में से दो की पहचान ज्योति (17) और उसकी बहन भारती (19) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे मृतक मोटरसाइकिल सवार जोमैटो की टी-शर्ट पहने युवक की पहचान की जानी बाकी है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी सात लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।  

बताया गया है कि, कड़कड़डूमा इलाके में रहने वाला एक परिवार अपनी वैगनआर कार में पीरागढ़ी इलाके से लौट रहा था। जब वह विकास मार्ग पर पहुंचे तो उसी दौरान लक्ष्मी नगर में उनकी कार के आगे एक बाइक सवार आ गया, जिसके चलते उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार कई पलटी खाते हुए वालिया नर्सिंग होम के सामने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें पीछे बैठे 4 लोगों में से 2 लड़कियों की मौत हो गई। मृतकों के नाम ज्योति और भारती हैं।

वहीं, बाइक सवार युवक ने जोमैटो की टी-शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। हैरान कर ने वाली बात यह है कि इस हादसे के बाद जब स्थानीय लोग उसे मैक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तब मैक्स हॉस्पिटल ने उसे बेड खाली न होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। 

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा कि शनिवार रात करीब 1 बजे विकास मार्ग पर एक कार और एक बाइक के बीच दुर्घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल शकरपुर थाने में आई थी। पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और एक वैगन आर कार पलट गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

यह भी पाया गया कि मोटरसाइकिल सवार को अस्पताल ले जाया गया और सात लोग कार में फंस गए जिन्हें तुरंत उसमें से निकाला गया। उनमें से चार घायल पाए गए और उन्हें हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो ज्योति और भारती को मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी ने कहा कि शेष दो को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में ले जाए गए मोटरसाइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी ने कहा कि हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गति से गाड़ी चलाना या सवारी करना), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304A (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मोटरसाइकिल सवार की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। 

पुलिस के अनुसार, बाइक कार के सामने थी, लेकिन हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है और टक्कर के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें